The Lallantop

‘आरक्षण तब तक, जब तक ब्राह्मण बेटी न दे दे’, IAS अफसर के बयान पर भड़का भोपाल

MP IAS Santosh Verma on Reservation: मध्यप्रदेश के वरिष्ठ IAS अधिकारी संतोष वर्मा ने अजाक्स अधिवेशन में विवादित बयान दिया कि आरक्षण तब तक रहना चाहिए, जब तक उनके बेटे के लिए कोई ब्राह्मण बेटी दान में न दे. ब्राह्मण समाज ने इसे बेटी का अपमान बताया और माफी की मांग की.

Advertisement
post-main-image
IAS संतोष वर्मा के बयान पर ब्राह्मण संगठनों ने विरोध जताया है. (Photo: ITG)
author-image
रवीश पाल सिंह

मध्य प्रदेश में एक सीनियर IAS अफसर ने कहा है कि आरक्षण तब तक जारी रहना चाहिए, जब तक कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं दे देता. उनके इस बयान पर बवाल मच गया है. ब्राह्मण समाज से जुड़े संगठनों ने इसका तीखा विरोध किया है और IAS अधिकारी से माफी की मांग की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या है पूरा मामला?

दरअसल वरिष्ठ IAS अधिकारी संतोष वर्मा को हाल ही में मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) का प्रांताध्यक्ष बनाया गया है. इस मौके पर प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अधिवेशन रखा गया था. इस अधिवेशन में बोलते हुए संतोष वर्मा ने विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा,

एक परिवार में एक व्यक्ति को आरक्षण मिलना चाहिए, तब तक, जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान में नहीं दे देता. या उसके साथ संबंध नहीं बना लेता.

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार यह बयान रविवार, 23 नवंबर का है, जो कि सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो सामने आने के बाद ब्राह्मण समाज के संगठनों ने IAS संतोष वर्मा का विरोध शुरू कर दिया. ब्राह्मण समाज से जुड़े लोगों ने इसे बेटियों का अपमान बताया है. अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्र ने कहा है कि IAS संतोष वर्मा का बयान ब्राह्मण वर्ग के साथ खिलवाड़ और अमर्यादित है. उन्होंने कहा,

मध्यप्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना योजना चलाई जा रही है. प्रधानमंत्री ‘बेटी–बचाओ, बेटी–बढ़ाओ’ अभियान चला रहे हैं. पर एक आईएएस अफसर बेटियों पर इस तरह का बयान दे रहा है.

यह भी पढ़ें- मेडिकल कॉलेज का फॉर्म भरते समय जो गरीब था, उसने एक करोड़ की फीस भर एडमिशन ले लिया

Advertisement
मंत्रालय में विरोध की तैयारी

IAS संतोष वर्मा के विवादित बयान पर अब मध्य प्रदेश के भोपाल में स्थित मंत्रालय में भी विरोध की तैयारी है. दैनिक भास्कर के अनुसार मंत्रालय के सवर्ण कर्मचारी आज यानी मंगलवार, 25 नवंबर को बयान के विरोध में प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल से मिलकर IAS अधिकारी के खिलाफ ज्ञापन सौंपेंगे. इसके अलावा ब्राह्मण समाज से जुड़े और भी संगठनों ने भोपाल में अधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं. संगठन के नेताओं का कहना है कि अगर अधिकारी माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ प्रदर्शन और तेज किया जाएगा.

वीडियो: राजधानी: OBC आरक्षण को लेकर मोहन यादव अपनों के बीच ही घिर गए?

Advertisement