The Lallantop

ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसी तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर, 5 युवकों की मौके पर ही मौत

MP Fortuner Accident: ग्वालियर–झांसी हाइवे पर तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर, रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से जा भिड़ी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
post-main-image
ग्वालियर-झांसी हाइवे पर हुआ था हादसा. (फोटो- आजतक)
author-image
हेमंत शर्मा

मध्य प्रदेश में ग्वालियर-झांसी हाइवे पर रविवार 16 नवंबर की सुबह बड़ा हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में फॉर्च्यूनर सवार 5 युवकों की जान चली गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के आगे का पूरा हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. सभी शवों को भी कटर से काटकर निकालना पड़ा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
ग्वालियर जा रहे थे युवक

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, फॉर्च्यूनर में सवार पांच युवक ग्वालियर की ओर जा रहे थे. कार जैसे ही मालवा कॉलेज के पास पहुंची तो मोड़ पर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली सामने आ गई. तेज रफ्तार होने के कारण फॉर्च्यूनर ड्राइवर कार को कंट्रोल नहीं कर पाया और कार ट्रॉली से टकरा गई.

MP Car
हादसे के बाद कार की हालत. (फोटो- आजतक)

हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को हादसे की सूचना दी. सूचना मिलते ही झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. कार में फंसे युवकों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. 

Advertisement
Police
मौके पर जांच करते पुलिसकर्मी. (फोटो- आजतक)
जान गंवाने वालों की पहचान

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, जान गंवाने वालों की पहचान आदित्य जादौन, राम पुरोहित, क्षितिज उर्फ प्रिंस राजावत, कौशलेन्द्र भदौरिया और अभिमन्यु सिंह के तौर पर हुई है. कार ग्वालियर के प्रॉपर्टी कारोबारी उमेश राजावत की है. प्रिंस राजावत उन्हीं का बेटा था.

Air Bag
खुल गए थे कार के एयर बैग. (फोटो- आजतक)

रिपोर्ट के मुताबिक, कार के एयरबैग खुलकर फट गए थे. इससे अंदाजा लगाया जा रहा कि कार की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास होगी. लेकिन मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि फॉर्च्यूनर की स्पीड करीब 160 किमी प्रतिघंटा के आसपास रही होगी. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने यह बताया कि कार से शराब की खाली बोतल और खाली डिस्पोजेबल गिलास भी मिले हैं.

वीडियो: एक और सड़क हादसा, हैदराबाद से बेंगलुरु जाने वाली बस में लगी आग, 12 यात्री ज़िंदा जल गए

Advertisement

Advertisement