The Lallantop

यूट्यूबर मोहम्मद आमिर गिरफ्तार, साधु का भेस बनाकर गाली-गलौज वाला वीडियो बनाया था

आमिर ने एक वीडियो बनाया था जिसमें उसने साधु-संतों का भेस धारण करके गाली-गलौज की थी. इस वीडियो को उसने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया. आरोप है कि ऐसा करके उसने ‘समाज में घृणा फैलाई’ है. लोगों ने सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

Advertisement
post-main-image
यूट्यूबर मोहम्मद आमिर को आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. (तस्वीर-X)

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में यूट्यूबर मोहम्मद आमिर को आपत्तिजनक कॉन्टेंट पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आमिर ने एक वीडियो बनाया था जिसमें उसने साधु-संतों का भेस धारण करके गाली-गलौज की थी. इस वीडियो को उसने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया. आरोप है कि ऐसा करके उसने ‘समाज में घृणा फैलाई’ है. लोगों ने सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

Advertisement

मोहम्मद आमिर "Top Real Team (TRT)" नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाता है. जिस पर 50 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. आमिर अपने चैनल पर कॉमेडी वीडियो पोस्ट करता है. जिन पर करोड़ों में व्यूज आते हैं.

अमन ठाकुर नाम के X यूजर ने 24 जुलाई को आमिर के एक वीडियो की क्लिप शेयर की. इसमें वह साधु के भेस में दिख रहा है और आपत्तिजनक बातें करता नजर आ रहा है. इस पर कार्रवाई की मांग करते हुए अमन ठाकुर ने लिखा,

Advertisement

"सोशल मीडिया पर अश्लील, असामाजिक एवं महिलाओं के प्रति अभद्र सामग्री प्रसारित करने वाले आमिर TRT चैनल के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए."

फोटो
X पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

इसके बाद मुरादाबाद पुलिस ने तुरंत रिएक्ट किया. अमन के पोस्ट के नीचे उसने लिखा,

"उक्त संबंध में थाना प्रभारी पाकबड़ा को जांच/आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है."

Advertisement

मोहम्मद आमिर की गिरफ्तारी को लेकर मुरादाबाद पुलिस का बयान आया है. इसमें बताया गया, “मुरादाबाद के पाकबड़ा थाने में यूट्यूबर मोहम्मद आमिर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. आमिर लगातार आपत्तिजनक, भड़काऊ और अपमानजनक वीडियो अपने चैनल पर अपलोड कर रहा था. जांच में पाया गया कि आमिर ने वाकई ऐसे वीडियो पोस्ट किए हैं जो समाज में भ्रम और नफरत फैलाने वाले हैं. जांच के बाद आमिर को गिरफ्तार कर लिया गया है.”

पुलिस ने आगे कहा कि आमिर के साथ और लोग भी शामिल हैं. उसके अन्य वीडियो की भी जांच की जा रही है. 

इसके अलावा पुलिस की ओर से आगे कहा गया कि सोशल मीडिया पर यदि कोई व्यक्ति भड़काऊ, अभद्र या समाज में वैमनस्य फैलाने वाला कॉन्टेंट वीडियो, टेक्स्ट या ऑडियो पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: संभल में अश्लील रील बनाने वाले लड़कियां गिरफ्तार, पुलिस ने क्या बताया?

Advertisement