बिहार के मोकामा में अब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की प्रत्याशी वीणा देवी की कार पर हमला हुआ है. वीणा देवी के पोस्टर वाली कार के टूटे शीशों की तस्वीरें भी सामने आई हैं. इस हमले का आरोप भी मोकामा से जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उम्मीदवार अनंत सिंह पर लगा है. एक दिन पहले ही जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की मोकामा में हत्या कर दी गई थी. इसका आरोप भी अनंत सिंह पर लगा है. जबकि अनंत सिंह ने इस हत्या को वीणा देवी के पति 'सूरजभान सिंह की साजिश' करार दिया था.
मोकामा में अब RJD उम्मीदवार वीणा देवी की कार पर हमला, फिर उछला अनंत सिंह का नाम
Mokama Veena Devi Car Attack: वीणा देवी की कार का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि गाड़ी के पीछे का कांच चकना-चूर हो चुका है. कार पर वीणा देवी के प्रचार का पोस्टर भी चिपका हुआ है.


आजतक के इनपुट के मुताबिक, वीणा देवी की कार का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि कार के पीछे का कांच चकना-चूर हो चुका है. गाड़ी पर वीणा देवी के प्रचार का पोस्टर भी चिपका हुआ है.
ये भी पढ़ें- कौन थे दुलारचंद यादव?
इससे पहले 30 अक्टूबर को मोकामा में ही जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार कर रहे दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई. इसके बाद से इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया है. बताया गया कि 31 अक्टूबर को दुलारचंद यादव की शव यात्रा के दौरान भी पत्थरबाजी हो गई.
जानकारी के मुताबिक, दुलारचंद के शव को लेकर उनके समर्थक अस्पताल से वापस ले जा रहे थे, तभी सामने से उनपर ईंटे-पत्थर चलाए गए. इसके बाद भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. इस दौरान कई गाड़ियों के शीशे टूट गए और कई लोगों को चोटें भी आईं. बाद में पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल किया.
ये भी पढ़ें- दुलारचंद और अनंत सिंह के बीच चल क्या रहा था?
वीणा देवी दुलारचंद यादव के अंतिम संस्कार में भी पहुंची थीं. उन्होंने बताया कि उनका दुलारचंद के परिवार से पुराना रिश्ता रहा है. अनंत सिंह ने दुलारचंद यादव की हत्या को चुनावी माहौल में अपने विरोधी सूरजभान सिंह की ‘साजिश’ बताया था. लेकिन सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा,
मुझे इस घटना (दुलारचंद यादव की हत्या) की जानकारी नहीं थी. शाम 6 बजे के आसपास कार्यक्रम खत्म होने के बाद हम खाना खा रहे थे. तभी किसी ने हमें अपने मोबाइल फोन पर घटना का वीडियो दिखाया. मैं मजिस्ट्रेट स्तर की जांच की मांग करती हूं.
पुलिस दुलारचंद की हत्या के मामले की जांच कर रही है.
वीडियो: राजधानी: नीतीश और अनंत सिंह की सीक्रेट मीटिंग, ललन सिंह-अशोक चौधरी को लेकर बवाल














.webp)






.webp)




