The Lallantop

यूपी: जिस तरफ रेल पटरी, उधर ट्रेन से उतरे श्रद्धालु, दूसरे ट्रैक पर आ रही एक्सप्रेस से कटे, 4 की मौत

मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर 4 श्रद्धालुओं की मौत की खबर सामने आई है. ट्रेन से उतरने के बाद श्रद्धालु प्लेटफॉर्म पर न उतरकर रेलवे ट्रैक की तरफ उतर गए थे. दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई.

Advertisement
post-main-image
चुनार जंक्शन पर रेल से कटकर श्रद्धालुओं की मौत

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार 5 नवंबर को बड़ा हादसा हो गया. यहां रेलवे ट्रैक पार कर रहे 4 श्रद्धालुओं की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. सभी कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए आए थे. स्टेशन पर भीड़ होने की वजह से सभी प्लेटफॉर्म पर न उतरकर दूसरे दरवाजे से उतर गए थे. इसी समय तेज रफ्तार से नेताजी एक्सप्रेस वहां से गुजरी और ये श्रद्धालु उसकी चपेट में आ गए. सभी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
चुनार स्टेशन पर हुआ हादसा

इंडिया टुडे से जुड़े सुरेश कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, ये दर्दनाक हादसा बुधवार 5 नवंबर को सुबह साढ़े 9 बजे हुआ. कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए आए कई श्रद्धालु चोपन-प्रयागराज पैसेंजर से चुनार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर उतरे थे. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, भीड़ की वजह से यात्री ट्रेन के प्लेटफॉर्म वाली तरफ नहीं, बल्कि दूसरी तरफ उतर गए थे. यहां दूसरी दिशा से आ रही ट्रेन संख्या 12311 नेताजी एक्सप्रेस मेन लाइन से गुजर रही थी. 

नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज चुनार में होता नहीं है. इसलिए ट्रेन की स्पीड भी ज्यादा थी. ऐसे में ट्रेन श्रद्धालुओं को टक्कर मारते हुए निकल गई. ट्रेन से टकराने के बाद इसकी चपेट में आए श्रद्धालुओं के चिथड़े उड़ गए. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, कम से कम 4 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में 6 लोगों की मौत का दावा किया गया है. रेलवे पुलिस-GRP के हवाले से बताया गया है कि 6 महिलाओं की मौत की पुष्टि हुई है. इनके नाम सविता (28), साधना (16), शिवकुमारी (12), अंजू देवी (20), सुशीला देवी (60) और कलावती देवी (50) हैं. सविता और साधना सगी बहनें हैं.

पुलिस ने शवों को इकट्ठा कर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया है. पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है. 

रेलवे स्टेशन पर मृतकों के परिजन पहुंच गए हैं. रो-रोकर उनका बुरा हाल है. 

Advertisement

वीडियो: बिलासपुर ट्रेन दुर्घटना में अब तक 11 लोगों की मौत, शुरुआती जांच में क्या पता चला?

Advertisement