The Lallantop

नाबालिग लड़की को मिलने बुलाया, ड्रिंक में मिलाई नशीली दवाई, फिर 6 युवकों ने किया गैंगरेप

बिहार के खगड़िया में एक नाबालिग लड़की के पहचान वाले युवक ने उसे मिलने के बहाने बुलाया, फिर उसके ड्रिंक में नशीली गोली मिलाकर उसे बेसुध किया. इसके बाद अन्य युवकों के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया.

Advertisement
post-main-image
सभी आरोपी फिलहाल फरार चल रहे हैं. (Photo: File/ITG)

बिहार के खगड़िया में छह युवकों ने कथिततौर पर एक नाबालिग लड़की को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया. इसके बाद वहीं उसे छोड़कर भाग गए. पीड़िता जब घायल स्थिति में घर पहुंची, तब उसने परिजनों को अपने साथ हुई पूरी आपबीती सुनाई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े स्वतंत्र कुमार सिंह की रिपोर्ट के अनुसार खगड़िया के एक गांव में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी के पहचान के एक युवक ने उसे घर के बाहर मिलने के लिए बुलाया था. किशोरी उस युवक को पहले से जानती थी, इसलिए भरोसा करके उसके साथ चली गई. इसके बाद युवक उसे बाइक पर बिठाकर पास के एक बांध पर लेकर गया.

वहां पहुंचकर उसने किशोरी को नशीली टैबलेट मिलाकर एक पेय पदार्थ पिला दिया. उसे भनक नहीं लगी कि उसे क्या पिलाया जा रहा है. धीरे-धीरे जब वह बेहोश होने लगी तो पांच अन्य युवक भी वहां पहुंच गए. इसके बाद युवकों ने पीड़िता के साथ सामूहिक बलात्कार किया और उसे अधमरी हालत में वहीं छोड़कर चले गए.

Advertisement
परिजनों ने पुलिस में की शिकायत

लड़की रात भर वहीं बेहोशी की हालत में पड़ी रही. सुबह जब उसकी आंख खुली तो वह किसी तरह अपने घर पहुंची. घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता के परिजनों के होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत स्थानीय परबत्ता थाने में जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें- ओडिशा में पति के साथ टूरिस्ट स्पॉट पर गई महिला से गैंग रेप, पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा

आरोपी अभी भी फरार

पुलिस ने छह नामजद युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने आज तक को बताया कि परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई शुरू हो गई है. पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं. आरोपी फिलहाल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. 

Advertisement

वीडियो: बंगाल में जन्मदिन पर लड़की से रेप, सवालों के घेरे में क्यों है कोलकाता पुलिस?

Advertisement