The Lallantop

मेघालय पुलिस को नहीं भाया 'मकसद', राजा रघुवंशी हत्याकांड में नए एंगल की तलाश

Meghalaya DGP ने बताया कि अभी Raja Raghuvanshi की हत्या का जो मकसद बताया जा रहा है, वो बहुत जायज नहीं लग रहा है. उन्होंने कहा कि सभी संभावित एंगल्स को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. उन्होंने और क्या बताया?

Advertisement
post-main-image
राजा रघुवंशी की 23 मई को मेघालय में हत्या कर दी गई थी (फोटो: आजतक)

राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले की जांच जारी है (Raja Murder Case). मेघालय पुलिस, आरोपी राज कुशवाहा और सोनम रघुवंशी के संबंधों के अलावा दूसरे कारणों का भी पता लगा रही है. मेघालय DGP ने बताया कि अभी हत्या का जो मकसद बताया जा रहा है, वो बहुत जायज नहीं लग रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की 23 मई को मेघालय में हत्या कर दी गई थी. हत्या के सिलसिले में 9 जून को उनकी पत्नी सोनम, राज कुशवाहा और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेस ब्रीफिंग के दौरान मेघालय DGP आई. नोंग्रांग ने कहा कि इस मामले का जो मकसद बताया जा रहा है, वह “बहुत ठीक नहीं बैठ रहा है.” उन्होंने कहा, 

आरोपी ने मुझे हत्या करने का जो मकसद बताया है. उसे स्वीकार करना बहुत मुश्किल लगता है. मैं यह देखना चाहती हूं कि क्या इसमें कुछ और एंगल भी है. क्योंकि मुझे यह विश्वास करना बहुत मुश्किल लगता है कि कोई व्यक्ति इतनी दुश्मनी पैदा कर सकता है कि शादी के कुछ दिनों के भीतर ही आप किसी की हत्या की साजिश रच सकते हैं. जमीनी हकीकत के तौर पर, यह एक लव ट्राएंगल मालूम होता है. लेकिन व्यक्तिगत तौर से मैं यह नहीं मानूंगी कि हत्या के पीछे का एकमात्र यही मकसद है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सभी संभावित एंगल्स को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. आगे बताया कि बहुत से ढीले सिरे जोड़े जा रहे हैं और हम यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं कि जांच पूरी तरह से पुख्ता हो. उन्होंने कहा,

हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं और हम मामले में तय समय के भीतर चार्जशीट दाखिल करने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें: राजा की हत्या के बाद बुर्का पहनकर भागी थी सोनम, मर्डर के बाद 14 दिन इंदौर में छिपी थी

Advertisement

मेघायल DGP का यह बयान ऐसे वक्त में सामने आया है. जब राजा का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह सोनम के साथ जंगल में ट्रैकिंग कर रहे हैं. जो उनकी हत्या के कुछ देर पहले ही रिकॉर्ड किया गया था. 23 मई को सुबह करीब 9:45 बजे एक अनजान टूरिस्ट ने ये वीडियो रिकॉर्ड किया. जिसमें कपल मेघालय के हरे-भरे इलाके में एक खड़ी पहाड़ी पर चढ़ता हुआ दिखाई देता है. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: मेघालय पुलिस के नए खुलासे, सोनम और राजा के भाइयों ने साथ में की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Advertisement