The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Raja Raghuvanshi murder case all accused confessed involvement in crime

राजा की हत्या के बाद बुर्का पहनकर भागी थी सोनम, मर्डर के बाद 14 दिन इंदौर में छिपी थी

Raja Raghuvanshi की हत्या करने के बाद हमलावर स्कूटर पर सवार होकर घटनास्थल से फरार हो गए. ये वही स्कूटर था, जिसे Raja और Sonam ने सोहरा जाने के लिए Shillong से किराए पर लिया था.

Advertisement
Raja Raghuvanshi murder case sonam raj kushwaha
राज और सोनम समेत पांचो आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. (एक्स)
pic
आनंद कुमार
13 जून 2025 (Published: 03:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi murder case) में मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि हत्याकांड के सभी पांच आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. पुलिस ने बताया कि राजा और सोनम की शादी के कुछ हफ्ते पहले ही इस हत्याकांड की साजिश रची दी गई थी. 

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, शिलॉन्ग में 11 जून को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ईस्ट खासी हिल्स के SP विवेक स्येम ने बताया,

 राज कुशवाहा इस पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड था. और सोनम ने उसकी प्लानिंग के हिसाब से काम किया. इस हत्याकांड की साजिश सोनम और राजा की शादी से कुछ हफ्ते पहले ही रची गई थी. और दोनों की शादी के 11 दिन पहले इसे अंतिम रूप दिया गया.

विवेक स्येम ने बताया कि यह कॉन्ट्रैक्ट किलिंग नहीं थी. आरोपी विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी ने राज कुशवाहा से दोस्ती के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया. उन्होंने आगे बताया,

 हमलावरों ने राजा को मारने की कई कोशिशें कीं. सबसे पहले उन्होंने गुवाहाटी में राजा को मारने की कोशिश की. लेकिन कामयाब नहीं रहे. फिर उन्होंने सोहरा (चेरापूंजी) इलाके में वेइसाडोंग फॉल्स के पास राजा को मौत के घाट उतार दिया.

राजा रघुवंशी की हत्या करने के बाद हमलावर स्कूटर पर सवार होकर घटनास्थल से फरार हो गए. ये वही स्कूटर था, जिसे राजा और सोनम ने सोहरा जाने के लिए शिलॉन्ग से किराए पर लिया था. इस दौरान सोनम ने बुर्का पहन रखा था. इसे पहनकर वह शिलॉन्ग पहुंची. और फिर टैक्सी से गुवाहाटी के लिए निकल गई. इसके बाद कई जगहों पर बस बदलते हुए सोनम इंदौर पहुंच गई और 14 दिन इंदौर में रही.

इंदौर में राज कुशवाहा ने उसको सलाह दिया कि वह सिलीगुड़ी भाग जाए और अपने अपहरण की खबर फैला दे. हालांकि उसकी यह योजना सफल नहीं हो पाई, क्योंकि तब तक मेघालय पुलिस की विशेष जांच दल ने गिरफ्तारियां शुरू कर दी थीं.

सोनम ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसे शादी के लिए मजबूर किया गया था. एसपी विवेक स्येम ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि सोनम राज से प्यार करती थी, लेकिन उसने राजा से अरेंज मैरिज कर ली.

ये भी पढ़ें - सोनम पर शक कब हुआ? जब पुलिस को मिला मंगलसूत्र, DGP ने अब सुनाई 'असल' कहानी

सोनम समेत पांचो आरोपियों को 11 जून को शिलॉन्ग के जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया. मेघालय पुलिस ने कोर्ट से इन आरोपियों की 10 दिनों की कस्टडी की मांग की. वहीं कोर्ट ने उनकी 8 दिनों की पुलिस कस्टडी दी है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: मेघालय पुलिस के नए खुलासे, सोनम और राजा के भाइयों ने साथ में की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Advertisement