मेरठ में सजा काटकर तीन अपराधी जेल से बाहर निकले तो उनके साथियों ने हुड़दंग काट दिया. शोर-शराबा करते हुए गाड़ी से जुलूस निकाला. इलाके में अफरा-तफरी फैल गई. पुलिस ने हुड़दंगों को समझाने की कोशिश की तो नहीं माने और उसी से उलझ गए. फिर जब पुलिस अपनी पर आई तो कुछ ही देर में सबकी हवा निकल गई.
रिहाई का जश्न चला ‘गदर मोड’ में, पुलिस से अकड़ दिखाई… लेकिन कुछ ही देर में सबकी हवा सटक गई
Meerut UP: आरोपियों के जेल से निकलने पर उनके समर्थक उत्साहित हो गए. उन्होंने रिहाई की खुशी मनाने के लिए गाड़ियों के साथ काफिला निकाला और जमकर हुड़दंग मचाया. इस दौरान उन्होंने जमकर पटाखे फोड़े और खूब शोर-शराबा किया. इससे इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया.


आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार, 17 नवंबर को मेरठ जिला जेल से तीन आरोपी रिहा हुए. आरोपियों के नाम फारूख पुत्र हाजी युसुफ, आफताब उर्फ कलुआ पुत्र युसुफ अली और नदीम पुत्र महफूज है. तीनों मेरठ के किठौर इलाके के जलालूद्दीनपुरा के रहने वाले हैं. तीनों किसी मामले में सजा काटकर अदालत के आदेश पर जेल से बाहर निकले थे.
समर्थकों ने किया हुड़दंगरिपोर्ट के अनुसार आरोपियों के जेल से निकलने पर उनके समर्थक उत्साहित हो गए. उन्होंने रिहाई की खुशी मनाने के लिए गाड़ियों के साथ काफिला निकाला और जमकर हुड़दंग मचाया. इस दौरान उन्होंने जमकर पटाखे फोड़े और खूब शोर-शराबा किया. इससे इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर अरविंद कुमार और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने हुड़दंग करने वालों को समझाने की कोशिश की.
पहले तो हुड़दंगों ने पुलिस की बात नहीं माने. उल्टा उन्होंने पुलिस से ही बदसलूकी की कोशिश की और उसके काम में बाधा डाला. इसके बाद सीनियर अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई का ऑर्डर दिया. फिर पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए 15 लोगों को धर-दबोचा और हिरासत में ले लिया. वहीं 8 गाड़ियां भी सीज कर दीं. पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली ब्लास्ट वाले उमर का प्रोपेगैंडा वीडियो सामने आया, 'आत्मघाती हमले' को बता रहा ‘शहादत’
देहात मेरठ के एस पी अभिजीत कुमार ने आजतक को बताया कि थाना किठौर में सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति, जो हाल ही में जेल से छूटे हैं, उनके सहयोगी और दोस्त क्षेत्र में हुड़दंग कर रहे हैं. मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके से 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 8 गाड़ियों को सीज़ किया गया है. मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
वीडियो: मेरठ में एक बैंक मैनेजर के ज़मीन पर कब्ज़ा, जान से मारने की कोशिश, दिनेश खटीक पर क्या आरोप लगे?












.webp)






