The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Donald Trump Dinner Party, Elon Musk Not Invited

ट्रंप ने पार्टी दी, जुकरबर्ग, पिचाई, सत्या नडाल सब आए, लेकिन बेस्ट फ्रेंड मस्क को नहीं बुलाया

Trump Dinner Party: ट्रंप के इस डिनर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर चर्चा हुई. ट्रंप ने टेक कंपनियों द्वारा अमेरिका में किए जा रहे निवेश को लेकर खुशी जताई. बैठक में ट्रंप ने कहा कि AI हमारे देश को एक नए स्तर पर ले जा रहा है. ट्रंप ने टेक लीडर्स को “हाई IQ वाले लोग” बताया और उनसे यह भी पूछा कि वे अमेरिका में कितना निवेश कर रहे हैं.

Advertisement
Donald Trump Dinner Party, Elon Musk Not Invited
ट्रंप की डिनर पार्टी में मौजूद बिल गेट्स व अन्य लोग. (फोटो- AP)ट्र
pic
रिदम कुमार
5 सितंबर 2025 (Published: 07:35 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राष्ट्रपति Donald Trump ने गुरुवार को White House में टेक बिजनेस से जुड़े लोगों की शानदार डिनर पार्टी का आयोजन किया. ट्रंप की इस डिनर पार्टी में Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग, Google के CEO सुंदर पिचाई, Microsoft के  फाउंडर बिल गेट्स समेत टेक बिजनेस से जुड़े कई बड़े नाम शामिल हुए. लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि एक वक्त पर ट्रंप के ‘बेस्ट फ्रेंड’ रहे Tesla और SpaceX के मालिक एलन मस्क पार्टी से नदारद दिखे. दरअसल उन्हें न्यौता ही नहीं भेजा गया था. लेकिन AI की फील्ड में उनके प्रतिद्वंद्वी और OpenAI के सैम ऑल्टमैन जरूर शामिल हुए.

ट्रंप के डिनर में क्यों नहीं पहुंचे मस्क

अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही ट्रंप और मस्क के बीच खटपट चालू है. दोनों के बीच अक्सर तीखी बहस होती रही है. दोनों ने सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे को कोसा है. यूं तो ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति बनाने मस्क ने लाखों डॉलर उनके चुनावी कैंपेन पर खर्च किए. ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद इसका इनाम भी दिया. उन्हें फिजूल खर्ची रोकने वाले DOGE विभाग की कमान सौंपी. 

लेकिन बिग ब्यूटीफुल बिल ने दोनों की राहें जुदा कर दीं. इस बिल की वजह से दोनों के बीच संबंध बेहद खराब हो गए. मस्क और ट्रंप सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे की आलोचना करते दिखे. माना जा रहा है कि यही वजह है कि टेक बिजनेस से जुड़े लोगों की इस शानदार पार्टी में मस्क को बुलावा नहीं भेजा गया.

उधर, न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, डिनर का आयोजन वाइट हाउस रोज गार्डन में होना था. लेकिन खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए इसे स्टेट डाइनिंग रूम में शिफ्ट कर दिया गया. डिनर से पहले वाइट हाउस की नई AI एजुकेशन टास्क फोर्स की बैठक भी हुई. इसकी बैठक की अध्यक्षता अमेरिका की फर्स्ट लेडी और ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने की. उन्होंने कहा कि रोबोट अब आ चुके हैं. हमारा भविष्य अब सिर्फ साइंस फिक्शन नहीं रहा.

ट्रंप के इस डिनर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर चर्चा हुई. ट्रंप ने टेक कंपनियों द्वारा अमेरिका में किए जा रहे निवेश को लेकर खुशी जताई. बैठक में ट्रंप ने कहा कि AI हमारे देश को एक नए स्तर पर ले जा रहा है. ट्रंप ने टेक लीडर्स को “हाई IQ वाले लोग” बताया और उनसे यह भी पूछा कि वे अमेरिका में कितना निवेश कर रहे हैं.

डिनर पार्टी में ट्रंप ने क्या पूछा

फेसबुक की पैरंट कंपनी Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि उनकी कंपनी 600 बिलियन डॉलर का निवेश कर रही है. Apple के CEO टिम कुक ने भी 600 बिलियन डॉलर का निवेश करने की जानकारी राष्ट्रपति को दी. Google के CEO सुंदर पिचाई ने बताया कि उनकी कंपनी 250 बिलियन डॉलर का निवेश कर रही है.  डिनर में मौजूद Microsoft के CEO सत्य नडेला ने बताया कि उनकी कंपनी हर साल 80 बिलियन डॉलर का निवेश कर रही है. इस पर ट्रंप ने सभी की पीठ थप-थपाई.

ट्रंप की डिनर पार्टी में कौन-कौन

वाइट हाउस के मुताबिक, ट्रंप की डिनर पार्टी में गूगल के CEO सुंदर पिचाई के अलावा गूगल के फाउंडर सर्गेइ ब्रिन, माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला, OpenAI के को-फाउंडर ग्रेग ब्रॉकमैन, ओरेकल के CEO साफरा काट्ज, ब्लू ऑरिजिन के CEO डेविड लिम्प, माइक्रॉन के CEO संजय मेहरोत्रा, टिब्को सॉफ्टवेयर के चेयरमैन विवेक, स्केल AI के फाउंडर और CEO एलेक्जेंडर वॉन्ग और शिफ्ट4 पेमेंट्स के CEO जेयर्ड आइजैकमैन शामिल हैं.

वीडियो: 'एकतरफा रिश्ता', भारत के टैरिफ और हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल पर क्या बोले ट्रंप?

Advertisement