The Lallantop

'BJP में रहकर खुद को नहीं बचा पाया तो जनता को... ' पिटाई के बाद मनीष कश्यप ने छोड़ दी पार्टी

यूट्यूबर Manish Kashyap ने BJP से इस्तीफा दे दिया है. कुछ दिनों पहले PMCH में उनके साथ मारपीट की घटना हुई थी. उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के भी संकेत दिए हैं.

Advertisement
post-main-image
मनीष कश्यप ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
author-image
शशि भूषण कुमार

यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) से इस्तीफा (Manish Kashyap Resigned) दे दिया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा में रहते हुए वो खुद को नहीं बचा पाए तो लोगों की क्या ही मदद करेंगे. दरअसल, 19 मई को उनको पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (PMCH) में तीन घंटे के लिए बंधक बना लिया गया था. एक महिला जूनियर डॉक्टर से उनकी कहासुनी के बाद कुछ डॉक्टरों ने उनके साथ मारपीट की. यूट्यूबर को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
'BJP को सबकुछ समर्पित किया फिर भी…'

इसके बाद 8 जून को उन्होंने फेसबुक पर लाइव आकर अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा,

मैं अब भाजपा का सक्रिय सदस्य नहीं हूं. भाजपा में रहकर मैं खुद को नहीं बचा पाया तो लोगों की मदद क्या करूंगा. मैंने अपना सबकुछ पार्टी को समर्पित किया लेकिन अब इस फैसले के लिए मजबूर हो गया हूं.

Advertisement

मनीष बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से भी नाराज चल रहे हैं. उन्होंने कहा है कि वो स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आगे भी आवाज उठाते रहेंगे.

इसी साल अक्टूबर-नवंबर महीने में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में मनीष इलेक्शन लड़ने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन फिर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने उनको मनाया और अपनी पार्टी में शामिल करा लिया. मनोज ने मनीष को उस साल इस बात के लिए भी राजी कर लिया कि वो चुनाव ना लड़ें.

ये भी पढ़ें: यूट्यूबर मनीष कश्यप को डॉक्टर्स ने पीटा, महिला डॉक्टर से बदसलूकी के आरोप में बंधक बनाया

Advertisement
विधानसभा चुनाव की तैयारी में हैं मनीष!

अब बिहार विधानसभा के पहले मनीष ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने के भी संकेत दिए हैं. फेसबुक लाइव में उन्होंने कहा,

आप लोग बताइए कि मुझे कहां से चुनाव लड़ना चाहिए. ये भी बताइए कि किस पार्टी से लड़ना चाहिए या अकेले ही लड़ना चाहिए.

मनीष कश्यप ने अपने लिए एक अलग प्लेटफॉर्म की भी बात की. उन्होंने कहा कि वो अब अलग प्लेटफॉर्म पर अलग तरीके से अपनी बात रखेंगे. उन्होंने आगे कहा कि वो किसी न किसी प्लेटफॉर्म की तलाश करेंगे. उन्होंने ये भी पूछा कि क्या उनको एक नया प्लेटफॉर्म शुरू करना चाहिए.

वीडियो: पिटाई होने के बाद पटना के PMCH से मनीष कश्यप ने बिहार सरकार से क्या कहा?

Advertisement