The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • YouTuber Manish Kashyap beaten by doctors hostage in PMCH hospital patna police rescued bihar

यूट्यूबर मनीष कश्यप को डॉक्टर्स ने पीटा, महिला डॉक्टर से बदसलूकी के आरोप में बंधक बनाया

पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में BJP के पूर्व नेता और YouTuber Manish Kashyap और डॉक्टर्स के बीच विवाद हो गया. आरोप है कि डॉक्टर्स ने मनीष कश्यप के साथ मारपीट की. पुलिस के आने के बाद उन्हें छोड़ा गया.

Advertisement
Manish Kashyap, Youtuber Manish Kashyap
यूट्यूबर मनीष कश्यप की PMCH में डॉक्टर्स ने पिटाई की. (India Today: File Photo)
pic
मौ. जिशान
20 मई 2025 (Published: 01:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व नेता और मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ कथित तौर कुछ डॉक्टर्स मारपीट की है. आरोप है कि पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में उन्हें लगभग तीन घंटे तक बंधक बनाए रखा गया. उनका मोबाइल भी छीन लिया गया. मनीष कश्यप एक मरीज की पैरवी के लिए PMCH गए थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार, 19 मई को पटना के अस्पताल में मनीष कश्यप के साथ मारपीट हुई. पटना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल किया. वहीं, कश्यप को अस्पताल से बाहर निकलते हुए देखा गया. उनके चेहरे पर चोट के निशान देखे जाने का दावा किया जा रहा है. मनीष अपने दोस्त मनी द्विवेदी के साथ कार में बैठकर निकल गए.

बताया जा रहा है कि मनीष कश्यप ने मेडिकल स्टाफ से माफी मांगी तब जाकर डॉक्टर्स ने उन्हें छोड़ा. उन्हें छुड़ाने के लिए बीजेपी के नेताओं ने भी कोशिश की थी.

दरअसल, मनीष कश्यप एक मरीज की पैरवी करने के लिए अस्पताल गए थे. यहां एक महिला जूनियर डॉक्टर से उनकी कहासुनी हो गई. इस बीच वो अस्पताल में वीडियो रिकॉर्ड करने लगे, जिसका विरोध किया गया. मौके पर मौजूद दूसरे जूनियर डॉक्टर्स भी आ गए और मनीष कश्यप को रोकने लगे.

आरोप है कि मनीष ने मोबाइल से जो वीडियो रिकॉर्ड किया था, डॉक्टर्स ने उसे जबरदस्ती डिलीट करवा दिया. मनीष कश्यप के साथ मारपीट की खबर फैली तो उनके सपोर्टर्स ने PMCH के सामने विरोध करना शुरू कर दिया. जूनियर डॉक्टर्स का आरोप है कि मनीष कश्यप ने महिला जूनियर डॉक्टर के साथ बदसलूकी की थी और इसी वजह से यह हंगामा हुआ.

इस पूरे मामले को लेकर पीरबहोर थाना प्रभारी अब्दुल हलीम ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी होने के बाद थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची थी. इसके बाद बीच-बचाव किया गया. दोनों पक्षों ने कहा कि उन्होंने मामले को आपस में सुलझा लिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से किसी ने भी इस मामले की शिकायत थाने में नहीं की है.

मनीष कश्यप ने पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जॉइन किया था. उन्होंने झारखंड और दिल्ली में पार्टी के लिए चुनाव-प्रचार भी किया था.

वीडियो: Sofiya Qureshi के मामले में BJP मंत्री Vijay Shah को Supreme Court से फिर मिली फटकार

Advertisement

Advertisement

()