The Lallantop

ईंट भट्टे के मालिक ने वहां काम करने वाली युवती से संबंध बनाए, गर्भवती हुई तो हत्या कर शव जला डाला

पुलिस पूछताछ में शकील मुस्तफा सिद्दीकी ने बताया कि वो ईंट भट्टा का मालिक है. उसने अपना गुनाह कबूल लिया. उसने ये भी माना कि हत्या के बाद उसने लड़की के शव को जलाया था.

post-main-image
लड़की ईंट भट्टे में ही काम करती थी. आरोपी शकील उसका मालिक था. (फोटो- आजतक)

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में एक शख्स ने अपनी कथित गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी. बताया गया है कि लड़की आरोपी के ईंट भट्टे में काम करती थी. उसने युवती से संबंध बना लिए थे. इससे वो प्रेग्नेंट हो गई थी. लेकिन जब उसने आरोपी पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने लड़की का मर्डर कर दिया. इतना ही नहीं, हत्या के बाद आरोपी ने लड़की के शव को जला डाला. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

अर्धनग्न हालत में मिला शव

आजतक से जुड़े व्येंकटेश दुडमवार की रिपोर्ट के मुताबिक बीती 10 फरवरी की सुबह 8 बजे गोरेगांव तहसील के बबई गांव से सटे म्हैसगांव-देवुटोला खेत परिसर में एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ था. शव अर्धनग्न हालत में था, और जला हुआ था. पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

तत्काल ही थाना प्रभारी अजय भुसारी और उनकी टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच लोकल क्राइम ब्रांच और गोरेगांव पुलिस को सौंप दी. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अज्ञात युवती की पहचान की गई. हत्या का पूरा मामला सुलझाने की दिशा में अलग-अलग टीमें गठित की गईं. पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी शकील मुस्तफा सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी ने गुनाह कबूल लिया

पुलिस पूछताछ में शकील मुस्तफा सिद्दीकी ने बताया कि वो ईंट भट्टा का मालिक है. उसने अपना गुनाह कबूल लिया. उसने ये भी माना कि हत्या के बाद उसने लड़की के शव को जलाया था. आरोपी ने बताया कि मृतका उससे गर्भवती हो गई थी. वो उसके साथ रहना चाहती थी, इसलिए उसने छुटकारा पाने के लिए लड़की की हत्या का प्लान बनाया. साजिश के तहत 10 फरवरी को आरोपी ने लड़की को देवुटोला (म्हैसगांव) के खेत में बुलाया और वहीं उसकी हत्या कर दी. बाद में सबूत नष्ट करने की कोशिश में शव को चादर से ढककर जला दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी शकील को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. हादसे की पूरी जांच के लिए कोर्ट ने आरोपी को पुलिस रिमांड में भेज दिया है. मामले को लेकर गोरेगांव पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर अजय भुसारी ने बताया कि लड़की ईंट भट्टे में ही काम करती थी. आरोपी शकील उसका मालिक था. अजय भुसारी ने आगे बताया कि आरोपी पहले उसे स्टेशन लेकर गया. फिर वहां से वापस ले आया. वो ऐसा दिखाना चाहता था कि लड़की कहीं गुम हो गई है.

वीडियो: निर्वस्त्र मिला युवती का शव, फूट-फूटकर रोए अवधेश प्रसाद