The Lallantop

"धीरेंद्र शास्त्री की जितनी उम्र उससे ज्यादा मेरी...", ममता कुलकर्णी ने रामभद्राचार्य पर भी कुछ कहा है

Mamta Kulkarni on Baba Ramdev: ममता बनर्जी ने फ़िल्मों में वापस जाने के सवाल पर भी जवाब दिया है. जब Mamta Kulkarni से पूछा गया कि Salman Khan और Shah Rukh Khan में से कौन ज़्यादा शरारती है, तो उन्होंने क्या बताया?

Advertisement
post-main-image
ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर बनने के लिए ₹10 करोड़ देने के दावों पर प्रतिक्रिया दी. (फ़ोटो - PTI)

ममता कुलकर्णी बीते दिनों कई वजहों से चर्चा में रहीं. पहले किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर नियुक्त किये जाने की वजह से. फिर अखाड़े के भीतर आंतरिक तनाव के कारण पद से हटा जाने की वजह से. अब उन्होंने इन सब पर अपना जवाब दिया है. साथ ही, उन्होंने योग गुरु रामदेव और पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Mamta Kulkarni on Dhirendra Shastri Baba Ramdev) पर भी बात की है. फ़िल्मों में वापस जाने, आध्यात्मिक जीवन से जुड़े विवाद पर भी उन्होंने अपनी राय रखी.

Advertisement
रामदेव और धीरेंद्र शास्त्री पर

ममता कुलकर्णी इंडिया टीवी के शो '' पर पहुंची थीं. यहां दिए इंटरव्यू में जब उनसे बाबा रामदेव के बारे में पूछा गया. दरअसल, ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर कई साधु संतों ने विरोध किया था. इनमें बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री और योग गुरु बाबा रामदेव भी शामिल थे. जब ममता से पूछा गया कि रामदेव कह रहे थे- ‘आजतक किसी को भी पकड़कर महामंडलेश्वर बना देते हैं.’, तो उन्होंने कहा,

अब मैं क्या बोलूं बाबा रामदेव को. उनको महाकाल और महाकाली का डर होना चाहिए. मैं उनको उनके ऊपर छोड़ती हूं.

Advertisement

वहीं, जब ममता से पूछा गया कि धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था- ‘महामंडलेश्वर बनने के लिए 50-50 साल की तपस्या चाहिए होती है. अब तक मैं नहीं बन पाया, ये कैसे बन गईं?’ इस पर आप क्या कहती हैं, तो उन्होंने कहा,

वो नैपी (भोला)... धीरेंद्र शास्त्री है. जितनी उनकी उम्र है- 25 साल, उतनी मैंने तपस्या की है. जिनको उन्होंने सिद्ध करके रखा है, वो हैं हनुमान जी. इस 23 साल की तपस्या में 2 बार प्रत्यक्ष स्वरूप में मेरा उनके साथ रहना हो गया. उनके गुरु हैं रामभद्राचार्य. मैं धीरेंद्र शास्त्री से सिर्फ़ इतना कहना चाहती हूं कि उनके गुरु के पास दिव्य दृष्टि है, उनको पूछिए कि मैं कौन हूं. और चुपचाप बैठ जाएं.

mamta
24 जनवरी महाकुंभ में ममता कुलकर्णी का पट्टाभिषेक कराया गया था.

ये भी पढ़ें - ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटाया गया, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से भी छीना गया पद

Advertisement

महामंडलेश्वर बनने के लिए 10 करोड़ रुपये देने के आरोपों और टॉपलेस फोटोशूट कॉन्ट्रोवर्सी पर दिए जवाब को आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं. ममता कुलकर्णी ने फ़िल्मों में वापस लौटने के सवाल पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा,

जैसे दूध घी में बदल जाता है, तो उसे वापस घी से दूध नहीं बना सकते. वैसे ही मैं वापस फ़िल्मों में नहीं आ सकती. मैं फ़िल्मों में कभी नहीं लौटूंगी. जो लोग 2-3 साल बाद फ़िल्मों में वापस आ गए, उन्हें ब्रम्हविद्या का ज्ञान नहीं हासिल था. जिसको पूर्ण ज्ञान होता है, वो ऐसा कर ही नहीं सकता.

mahakumbh mamta kulkarni
24 जनवरी को महाकुंभ में स्नान करतीं ममता कुलकर्णी. (फ़ोटो - PTI)

ममता कुलकर्णी ने करन-अर्जुन फ़िल्म में सलमान खान और शाहरुख खान के साथ काम किया था. उन्होंने दोनों के साथ काम करने पर भी अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने याद किया कि कैसे शाहरुख खान और सलमान खान ने करन-अर्जुन के एक डांस सीक्वेंस के दौरान उनके साथ शरारत की थी. ममता ने बताया,

उन्हें मेरे साथ डांस करना था. लेकिन डांस मास्टर ने मुझसे कहा कि मुझे अकेले ही परफ़ॉर्म करना होगा. मैंने एक ही टेक में सीक्वेंस पूरा किया. फिर मैंने देखा कि वो दोनों झाड़ियों के पीछे छिपकर हंस रहे थे. अगले शॉट में, उन्हें घुटनों के बल चलना था. 5,000 लोगों की भीड़ थी. उनके सामने 25 रीटेक हुए.

जब उनसे पूछा गया कि सलमान या शाहरुख में से कौन ज़्यादा शरारती है, तो कुलकर्णी ने जवाब दिया कि सलमान ज़्यादा शरारती हैं.

ये भी पढ़ें - टॉपलेस फोटोशूट, ड्रग माफिया से शादी, ममता कुलकर्णी से जुड़े बड़े विवाद

वीडियो: किन्नर अखाड़ा ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटाया, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर भी एक्शन

Advertisement