वह एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही थी. तो जिम्मेदारी किसकी हुई? वह रात के 12.30 बजे बाहर कैसे गई? जांच चल रही है. लेकिन प्राइवेट मेडिकल कॉलेज को अपने छात्रों का खुद भी ध्यान देने की जरूरत है. खासतौर पर रात को छात्रों को बाहर जाने की इजाज़त नहीं होनी चाहिए.
'रात के 12.30 बजे बाहर कैसे गई'- MBBS स्टूडेंट रेप केस पर CM ममता बनर्जी का बयान
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में MBBS छात्रा से गैंगरेप किया गया. वह अपनी दोस्त के साथ बाहर गई थी. आरोपी उसे कॉलेज के गेट से घसीटकर ले गए और रेप किया.


ये बयान है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का. पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में MBBS छात्रा के साथ गैंगरेप केस पर ममता इस के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने पीड़ित छात्रा के देर रात बाहर निकलने पर सवाल उठाए हैं और जिस कॉलेज में छात्रा पढ़ रही थी उस पर लापरवाही का ठीकरा फोड़ दिया.
11 अक्तूबर को ये खबर आई थी कि पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक निजी कॉलेज की छात्रा से गैंगरेप किया गया. वह अपनी दोस्त के साथ बाहर गई थी. आरोप के मुताबिक उसे कॉलेज के गेट से घसीटकर ले जाया गया और उसके साथ रेप किया गया.
ममता का बयान आने के बाद राज्य की विपक्षी पार्टी बीजेपी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. पश्चिम बंगाल बीजेपी के मीडिया इंचार्ज तुषार कांति घोष ने कहा कि क्या इतनी संकीर्ण सोच वाली मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान कभी सुनिश्चित कर सकती हैं.
इस मामले में ताज़ा अपडेट ये है कि पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दो आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि फोन नेटवर्क ट्रैक करके 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उस जंगल में रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया, जहां इस वारदात को अंजाम दिया गया था.
मीडिया से बात करते हुए छात्रा के माता-पिता ने कॉलेज पर भी लापरवाही के आरोप लगाए हैं. छात्रा के पिता का आरोप है कि कैंपस में सुरक्षा का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है. पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों और छात्रा कुछ साथियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
वीडियो: पश्चिम बंगाल में MBBS छात्रा से गैंगरेप, कॉलेज के बाहर से घसीटकर ले गए आरोपी