The Lallantop

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने की शादी, BJD नेता पिनाकी मिश्रा को बनाया जीवनसाथी

Mahua Moitra और ने BJD नेता Pinaki Misra से शादी कर ली है.

Advertisement
post-main-image
महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा की तस्वीर. (फोटो: इंडिया टुडे)

तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने शादी (Mahua Moitra Marriage) रचा ली है. उन्होंने बीजू जनता दल (BJD) के वरिष्ठ नेता और पुरी से चार बार के सांसद पिनाकी मिश्रा (Pinaki Misra) से विवाह रचा लिया है. 

Advertisement

फाइनेंसियल टाइम्स के मुताबिक, दोनों ने जर्मनी में शादी कर ली. इस विवाह को पूरी तरह से गुप्त रखा गया. यहां तक कि TMC कार्यकर्ताओं को भी इसकी जानकारी नहीं थी.

टेलीग्राफ इंडिया ने महुआ और पिनाकी की एक तस्वीर छापी है. इसमें दोनों को पारंपरिक कपड़ों में मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

हालांकि, अभी दोनों नेताओं की ओर से आधिकारिक बयान आना बाकी है. उन्होंने इस खबर का खंडन भी नहीं किया है.

महुआ मोइत्रा, संसद में अपने तीखे भाषणों और अपने विरोध के लिए जानी जाती हैं. पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से वो दो बार की लोकसभा सांसद हैं. उनका पिछला कार्यकाल छोटा रहा था. क्योंकि उनको संसद से निष्कासित कर दिया गया था. भाजापा सांसद निशिकांत दुबे ने उन पर पैसों के बदले संसद में सवाल पूछने के आरोप लगाए थे.

2024 लोकसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा उम्मीदवार अमृता रॉय को 3,56,705 वोटों से हराया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: संसद में महुआ मोइत्रा ने जज लोया की मौत का जिक्र कर हंगामा मचा दिया, कार्रवाई की चेतावनी मिल गई

कौन हैं पिनाकी मिश्रा?

पिनाकी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रहे हैं. 1996 में पहली बार उनको कांग्रेस के टिकट पर पुरी लोकसभा सीट से जीत मिली. उन्होंने तत्कालीन केंद्रीय मंत्री ब्रज किशोर त्रिपाठी को हराया.  1998 में चुनाव हुए तो ब्रज किशोर त्रिपाठी ने पिनाकी मिश्रा से ये सीट छीन ली. इसके बाद 1999 और 2004 में भी ये सीट ब्रज किशोर त्रिपाठी के पास ही रही.

वो सेंट स्टीफंस कॉलेज के छात्र रहे हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की है.

ये भी पढ़ें: पिनाकी मिश्रा, पुरी का वो नेता, जिसने संबित पात्रा के घोड़े खोल दिए

1996 के बाद 2009 में पुरी सीट पर उनकी वापसी हुई, BJD के टिकट पर. इसके बाद उनको वहां से तीन बार जीत मिली. 2024 के चुनाव में BJD ने यहां से अरुप पटनायक को टिकट दिया. उनकी जीत नहीं हो पाई. भाजपा नेता संबित पात्रा पुरी के सांसद बन गए.

वीडियो: महुआ के दावे की सच्चाई क्या निकली? ग्राउंड पर रिपोर्टर क्या दिखा?

Advertisement