The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Puri Lok Sabha Election result 2019 : All about Pinaki Mishra who defeated BJP spokesperson Sambit Patra from Puri lok sabha

पिनाकी मिश्रा, पुरी का वो नेता, जिसने संबित पात्रा के घोड़े खोल दिए

चुनाव से पहले संबित पात्रा औरों को घोड़े खोलने की सलाह दे रहे थे.

Advertisement
Img The Lallantop
पुरी में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार करती हुई संबित पात्रा की ये तस्वीर खूब वायरल हुई थी .
pic
अविनाश
25 मई 2019 (Updated: 27 मई 2019, 05:34 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
संबित पात्रा. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता. अलग-अलग चैनलों पर अपनी बयानबाजी के लिए खासे मशहूर रहे. इसमें तब और इजाफा हो गया, जब बीजेपी ने उन्हें पुरी से उम्मीदवार बना दिया. इसके बाद टीवी चैनलों पर बहस में हिस्सा लेने वाले संबित पात्रा घर-घर जाकर वोट मांगने लगे. कभी चंदन का टीका लगाते तो कभी किसी के घर में खाना खाते और कभी तालाब में नहाते. संबित पात्रा ने चुनाव जीतने के लिए वो सब किया, जो एक उम्मीदवार को करना चाहिए था. लेकिन नतीजा क्या हुआ. नतीजा ये हुआ कि मोदी की लहर में भी औरों को घोड़े खोलने की सलाह देने वाले संबित पात्रा के खुद के घोड़े खुल गए. वो 11,714 वोटों से चुनाव हार गए. इस सीट से जिसकी जीत हुई, उसका नाम है पिनाकी मिश्रा.
बीजू जनता दल के पिनाकी मिश्रा ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है.
बीजू जनता दल के पिनाकी मिश्रा ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है.

बीजू जनता दल के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे पिनाकी मिश्रा पुरी से तीन बार सांसद रहे हैं. पिनाकी मिश्रा 1996 में पहली बार कांग्रेस के टिकट पर पुरी से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे. उस चुनाव में उनके सामने थे बीजू जनता दल के नेता ब्रज किशोर त्रिपाठी. लेकिन जब 1998 में चुनाव हुए तो ब्रज किशोर त्रिपाठी ने पिनाकी मिश्रा से ये सीट छीन ली. इसके बाद 1999 और 2004 में भी ये सीट ब्रज किशोर त्रिपाठी के पास ही रही. 2009 में जब लोकसभा के चुनाव होने थे, तो ब्रज किशोर त्रिपाठी ने पार्टी से बगावत कर दी और बीजेपी में शामिल हो गए. वहीं पिनाकी मिश्रा कांग्रेस छोड़कर बीजू जनता दल में शामिल हो गए थे.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा पुरी से चुनावी मैदान में हैं. उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं BJD के कद्दावर नेता पिनाकी मिश्रा .
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा पुरी से चुनाव हार गए हैं. BJD के कद्दावर नेता पिनाकी मिश्रा ने चौथी बार इस सीट से जीत हासिल की है.

2009 के चुनाव में बीजेपी ने ब्रज किशोर त्रिपाठी को उम्मीदवार बना दिया, तो बीजू जनता दल ने पिनाकी मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा. वहीं कांग्रेस ने देवेंद्र नाथ मानसिंह पर दाव लगाया था. नतीजा आया तो बीजू जनता दल के पिनाकी मिश्रा ने चार बार सांसद रहे ब्रज किशोर त्रिपाठी को मात दे दी थी. ब्रज किशोर त्रिपाठी तीसरे नंबर पर चले गए थे और कांग्रेस के देवेंद्र नाथ मानसिंह दूसरे नंबर पर थे. 2014 में जब पूरे देश में मोदी लहर चल रही थी, तब भी पिनाकी मिश्रा ने पुरी से जीत दर्ज की थी. उस चुनाव में पिनाकी मिश्रा ने पत्रकार सुचित्रा मोहंती को मात दी थी. और अब 2019 में पिनाकी मिश्रा ने फिर से मोदी लहर और संबित पात्रा जैसा बड़ा चेहरा होने के बावजूद जीत हासिल कर ली है.

यूपी, बंगाल, ओडिशा में मोटर साइकिल पर घूमी पत्रकार प्रीती ने बताए लड़कियों के मुद्दे

Advertisement