महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक युवक और युवती एक दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन युवती के परिवार वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. इसलिए उसके पिता और भाई ने मिलकर प्रेमी युवक को मौत के घाट उतार दिया. युवती को यह बात पता चली तो वह युवक के घर पहुंची और उसकी लाश के साथ शादी कर ली. उसने वहीं अपने माथे में सिंदूर लगा लिया. इधर पुलिस ने हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पापा और भाई ने छीन लिया प्यार, प्रेमी की लाश पर सिंदूर चढ़ाकर बोली आंचल- अब यहीं रहूंगी
Nanded Murder Case: प्रेमिका ने अपने माता-पिता और भाई को फांसी देने की मांग की है. उसने कहा है कि उसका प्रेमी भले ही अब इस दुनिया में नहीं रहा, लेकिन वह उसी से प्यार करती है और उसके घर पर ही रहेगी. जानिए क्या है पूरा मामला.


आजतक से जुड़े कुंवर चंद मंडले की रिपोर्ट के मुताबिक मामला नांदेड़ शहर के जूना गंज इलाके का है. यहां के रहने वाले सक्षम और आंचल के बीच प्रेम संबंध था. लेकिन आंचल का परिवार इसके खिलाफ था. बताया गया है कि सक्षम आंचल के भाई साहिल का दोस्त भी था और अक्सर उसका घर आना-जाना लगा रहता था. रिपोर्ट के मुताबिक साहिल ने सक्षम को कई बार समझाया था कि वह उसकी बहन से बात न करे और उससे दूर रहे, लेकिन वह नहीं माना.
जेल से छूटा था प्रेमीबताया जा रहा है कि प्रेमिका आंचल के परिवार वालों और प्रेमी सक्षम, दोनों का आपराधिक बैकग्राउंड था. सक्षम हाल ही में एक मामले में जेल में भी गया था, जहां से कुछ दिनों पहले ही बाहर आया था. कथित तौर पर आंचल के परिजन इस बात से खुश नहीं थे कि उनकी बेटी एक अपराधी के साथ रिश्ते में रहे. वहीं आंचल का आरोप है कि सक्षम दूसरी जाति का था, इसलिए उसका परिवार उन दोनों के संबंध के खिलाफ था.
गुरुवार, 27 नवंबर को आंचल के आंचल के पिता गजानन मामिलवार को पता चला कि सक्षम आस-पास के इलाके में कहीं घूम रहा है. वह शाम करीब 5:30 बजे अपने बेटों, साहिल और हिमेश और एक दोस्त को लेकर उसके पास पहुंचे. उन्होंने पहले सक्षम को गोली मारी फिर एक बड़े से पत्थर से उसका सिर कुचल दिया. नांदेड़ की इतवारा पुलिस ने मृतक सक्षम की मां की शिकायत पर आंचल के माता-पिता और दो भाइयों समेत कुल 8 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया.
यह भी पढ़ें- "2 लाख दो, लड़की तुम्हारे पास आएगी”, एकतरफा इश्क में फंसा राजा बाबू, तांत्रिक ने मार डाला
माता-पिता को फांसी देने की मांगइधर, आंचल ने अपने माता-पिता और भाई को फांसी देने की मांग की है. उसने कहा है कि सक्षम के साथ उसका तीन साल से संबंध था. सक्षम के जेल से छूटने के बाद से ही उसका परिवार उसकी हत्या की साजिश रच रहा था. आंचल ने यह भी कहा कि सक्षम भले ही अब इस दुनिया में नहीं रहा, लेकिन वह उसी से प्यार करती है और उसके घर पर ही अब रहेगी.
वीडियो: बागपत ट्रिपल मर्डर: मस्जिद में तीन लोगों की हत्या पर क्यों उठी CBI जांच की मांग?
















.webp)




