The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Kanpur Dehat tantrik murdered man who was in one sided love affair

"2 लाख दो, लड़की तुम्हारे पास आएगी”, एकतरफा इश्क में फंसा राजा बाबू, तांत्रिक ने मार डाला

Kanpur News: राजा बाबू जिस लड़की से प्यार करता था, वह एक बार अपने पति से लड़ाई करके मायके वापस आ गई. इससे राजा को लगा कि उसका तंत्र-मंत्र काम कर रहा है. लेकिन दूसरी बार फिर तांत्रिक से मिलने का उसका फैसला जानलेवा साबित हो गया.

Advertisement
Kanpur Dehat tantrik murdered man who was in one sided love affair
मृतक राजा बाबू (बाएं), पुलिस की गिरफ्त में आरोपी तांत्रिक (दाएं). (Photo: ITG)
pic
सचिन कुमार पांडे
1 दिसंबर 2025 (Published: 08:58 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक युवक एकतरफा इश्क और तंत्र-मंत्र के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठा. एक तांत्रिक ने उसे उसकी प्रेमिका से मिलवाने का झांसा दिया. इसके नाम पर 2 लाख रुपये से अधिक वसूल भी लिए. फिर शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने एक हफ्ते बाद पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी तांत्रिक ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कुबूल भी कर लिया है.

कानपुर देहात की एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने आजतक से जुड़े तनुज अवस्थी को बताया कि अरशदपुर शिवाली के रहने वाले 26 साल के राजा बाबू पिता संतराम की 24 नवंबर को मौत हो गई थी. पहली नजर में उसकी मौत सुसाइड लगी थी, लेकिन पोस्टमार्टम से खुलासा हुआ कि उसकी हत्या की गई है. पुलिस की जांच में पता चला कि नीलू नाम के शख्स ने उसकी हत्या की है. इसके बाद पुलिस ने नीलू को धर दबोचा. एसपी के मुताबिक आरोपी की उम्र लगभग 25 साल है और उसके पिता का नाम विनोद गौतम है. वह तंत्र-मंत्र का काम करता है.

तांत्रिक ने क्यों की हत्या?

आरोपी तांत्रिक ने पुलिस को पूरी कहानी भी बताई कि क्यों उसने राजा बाबू को मारा. उसने बताया कि वह पिछले एक साल से राजा को जानता था. आरोपी के मुताबिक राजा अपने गांव की एक युवती से प्यार करता था, लेकिन अप्रैल 2025 में उसकी दूसरे युवक से शादी हो गई. इसके बाद राजा ने आरोपी नीलू से संपर्क किया. नीलू ने राजा से तंत्र-मंत्र से युवती को वश में करने का दावा किया. इसके लिए उसने राजा से 36000 रुपये भी लिए.

आरोपी के मुताबिक कुछ समय बाद युवती अपने पति से लड़ाई करके मायके वापस आ गई. इससे राजा को लगा कि उसका तंत्र-मंत्र काम कर रहा है. लेकिन कुछ ही दिनों बाद युवती फिर वापस अपने ससुराल चली गई. ऐसे में फिर राजा ने फिर तांत्रिक से संपर्क किया. इस बार आरोपी तांत्रिक ने कहा कि 6 लाख रुपये दो, बड़ी पूजा करूंगा. इससे युवती हमेशा-हमेशा के लिए तुम्हारे पास आ जाएगी. दोनों बाद में 2 लाख रुपये पर तंत्र-मंत्र कराने के लिए तैयार हो गए.

यह भी पढ़ें- "मैं जीना चाहता हूं मां..." वायरल वीडियो में टूटे BLO सर्वेश, SIR ड्यूटी पर थे

आत्महत्या दिखाने की कोशिश

इसके बाद 24 नवंबर की शाम राजा और तांत्रिक नीलू औनहा गांव पहुंचे. यहां से शराब, मिठाई और तंत्र-मंत्र का अन्य सामान खरीदा. फिर दोनों सैयद बाबा मजार के पास खेत में गए. यहां दोनों ने पहले शराब पी. पुलिस के मुताबिक नशे में होने के बाद दोनों के बीच पैसे को लेकर अनबन हो गई. इस पर आरोपी नीलू ने गुस्से में राजा पर हमला कर दिया. नीलू ने चाकू से राजा के सीने पर कई बार वार किया और उसकी हत्या कर दी. फिर उसने युवती की फोटो राजा के सीने पर रख दी और एक खून लगी ब्लेड भी वहां फेंक दी, जिससे यह एक आत्महत्या लगे. आरोपी राजा का बैग, मोबाइल और 1.5 लाख रुपये लेकर वहां से फरार हो गया. उसने बैग और कागजात जला दिए थे. तंत्र-मंत्र का सामान एक गड्ढे में फेंक दिया और चाकू को झाड़ियों में छिपा दिया. हालांकि पुलिस की छानबीन में राजा और नीलू को एक साथ शराब ठेके के पास देखे जाने की बात सामने आई थी. इसके बाद 30 नवंबर को जब पुलिस ने नीलू को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पूरी हत्या की पूरी कहानी बताई.

वीडियो: कानपुर में लाल किला ब्लास्ट को लेकर हुआ फ्रॉड, ठग ने वसूले 6 लाख रुपये

Advertisement

Advertisement

()