The Lallantop

मंत्री की गाड़ी से टक्कर के बाद जलगांव में भयंकर बवाल, भीड़ ने जलाईं दुकानें और गाड़ियां, कर्फ्यू लगा

मंत्री Gulabrao Patil की पत्नी के कार के ड्राइवर के साथ भीड़ ने मारपीट की. गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई. गाड़ी में मंत्री की पत्नी को देखकर कुछ शिवसेना समर्थक भी आ गए और बीच-बचाव करने लगे.

post-main-image
पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)

गुलाबराव पाटिल (Gulabrao Patil), महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता हैं. उनके गांव का नाम है पालधी, जो जलगांव (Jalgaon Clash) जिले में आता है. पाटिल के गांव में दो पक्षो के बीच टकराव के कारण तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि अब स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है और शांति बहाल कर दी गई है. लेकिन एहतियात के तौर पर कल यानी 2 जनवरी की सुबह 3 बजे तक के लिए यहां कर्फ्यू लगाया गया है.

Jalgaon में क्या हुआ?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री गुलाबराव पाटिल की पत्नी अपनी कार से जा रही थीं. पालधी गांव में ही उनकी कार से एक युवक को धक्का लग गया. इसके बाद हंगामा हो गया. देखते-देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई. मंत्री की पत्नी के कार के ड्राइवर के साथ भीड़ ने मारपीट की. गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई. घटना 31 दिसंबर की रात 11 बजे की है. गाड़ी में मंत्री की पत्नी को देखकर कुछ शिवसेना समर्थक भी आ गए और बीच-बचाव करने लगे.

इसके कुछ देर बाद मामला और बिगड़ गया. भीड़ ने आगजनी और पत्थरबाजी शुरू कर दी. एक दर्जन से अधिक दुकानें और 6 गाड़ियां जला दी गईं. जलगांव की अपर पुलिस अधीक्षक कविता नेरकर ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है. पालधी थाने में 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है. और गांव में शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने लोगों से कहा है कि किसी अफवाह पर ध्यान ना दें. पुलिस आगजनी और पत्थरबाजी करने वालों की तलाश कर रही है. गांव की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: फडणवीस को गृह तो पवार के पास वित्त विभाग, शिंदे को सच में कुछ नहीं मिला?

जलगांव के कलेक्टर आयुष प्रसाद ने कहा है कि दोनों पक्षो के बीच विवाद सुलझाने के लिए शांति समिति की बैठक रखी जाएगी.

गुलाबराव पाटिल, महाराष्ट्र की महायुति सरकार में जल आपूर्ति और स्वच्छता मंत्री हैं. वो जलगांव ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उनको 59 हजार से अधिक वोटों से जीत मिली थी.

वीडियो: राहुल गांधी, प्रियंका पर महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे की कही बात बवाल कराएगी!