The Lallantop

13वीं मंजिल से गिर रही थी दो साल की बच्ची, शख्स ने दौड़कर बचाई जान

Child Survives Fall From 13th Floor Balcony: प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बच्ची 13वीं मंजिल स्थित अपने फ्लैट की बालकनी में खेल रही थी. इसी दौरान बालकनी की रेलिंग से फिसल गई और कुछ देर तक बालकनी के किनारे पर लटकी भी रही.

Advertisement
post-main-image
बच्चे को मामूली चोटें आई हैं. (फ़ोटो - सोशल मीडिया)

महाराष्ट्र के ठाणे ज़िले में एक बिल्डिंग की 13वीं मंजिल से गिर रही बच्ची को बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है (Toddler 13th floor balcony falling video). 2 साल की इस बच्ची की जान बच गई है, जिसका श्रेय भावेश म्हात्रे नाम के शख्स को दिया जा रहा है. क्योंकि उन्होंने अपनी सतर्कता से गिरती हुई बच्ची की तरफ़ दौड़कर बच्ची को बचा लिया.

Advertisement

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग भावेश की ख़ूब तारीफ़ कर रहे हैं. मामला डोंबिवली शहर के देवीचापाड़ा इलाक़े में पिछले हफ़्ते हुआ. जिसका वीडियो 26 जनवरी को बाहर आया. वीडियो में भावेश म्हात्रे को बच्ची को पकड़ने के लिए दौड़ते हुए देखा जा सकता है. वो बच्ची पूरी तरह से पकड़ तो नहीं पाए. लेकिन उनकी इस कोशिश से बच्ची गिरने से बच गई और जमीन पर गिरने का असर भी कम हो गया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि बच्ची इतनी ज़ोर से गिर रही थी कि अगर भावेश मौक़े पर नहीं पहुंचते, तो उसकी जान को भी ख़तरा हो सकता था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बच्ची 13वीं मंजिल स्थित अपने फ्लैट की बालकनी में खेल रही थी. इसी दौरान बालकनी की रेलिंग से फिसल गई और कुछ देर तक बालकनी के किनारे पर लटकी भी रही. इसके बाद वो नीचे गिर गई.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: गलती से रिवर्स गियर लगा, दीवार तोड़ नीचे गिरी कार, वीडियो

बताया गया कि घटना के बाद बच्ची को मामूली चोटें आईं. उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची अब पूरी तरह सुरक्षित है. मामले पर भावेश म्हात्रे की भी बाद में प्रतिक्रिया आई. उनका कहना है कि वो इमारत के पास से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने बच्ची को गिरते देखा और आगे बढ़ने से पहले दोबारा नहीं सोचा. क्योंकि उन्हें भरोसा था कि वो बच्ची की जान को बचा लेंगे. 

Advertisement

भावेश ने बताया, ‘साहस और मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है.’ वहीं, इलाक़े के एक नगर निगम अधिकारी ने भी भावेश म्हात्रे की तारीफ़ की है. उन्होंने बताया है कि भावेश को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने की योजना बनाई जा रही है.

(न्यूज़ एजेंसी PTI के इनपुट के साथ)

वीडियो: 'पाताल लोक 2' के 'स्नाइपर डेनियल' का 17 साल पुराना वीडियो क्यों वायरल होने लगा?

Advertisement