The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Pune Car falls from first floor parking of apartment Video crashes through wall

गलती से रिवर्स गियर लगा, दीवार तोड़ नीचे गिरी कार, वीडियो देख बिल्डर पर बहुत गुस्सा आएगा

Pune Car falls Video: सोसायटी के लोगों का कहना है कि इमारत की दीवारें बहुत कमज़ोर हैं. सोसायटी नई होने के बावजूद भी ऐसी समस्याएं हो रही हैं. ऐसे में कभी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. दीवार को कार का दबाव झेल लेना चाहिए था. लेकिन वो आसानी से ढह गई.

Advertisement
Pune Car falls from first floor parking
कार गिरने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. (फ़ोटो - सोशल मीडिया)
pic
हरीश
22 जनवरी 2025 (Published: 05:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के पुणे ज़िले में एक बिल्डिंग के फ़र्स्ट फ्लोर से कार गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. ये घटना अपार्टमेंट के पार्किंग कॉम्प्लेक्स की है, जो इलाक़े के CCTV में क़ैद हो गई (Pune apartment Car falls Video).

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक़, घटना विमाननगर स्थित शुभा अपार्टमेंट के पार्किंग कॉम्प्लेक्स की है. कारचालक पार्किंग कॉम्प्लेक्स के फ़र्स्ट फ्लोर में कार को सेटल कर रहा था. बताया गया कि कारचालक ने ग़लती से कार में रिवर्स गियर लगा दिया था, जिससे ये दुर्घटना हुई.

स्थानीय लोगों का कहना है कि कार के ज़मीन से टकराने के बाद जोरदार आवाज़ सुनाई दी. आवाज़ को सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ़ दौड़ पड़े. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि घटना तब हुई, जब एक व्यक्ति कार की सफाई कर रहा था और उसने ब्रेक खोल दिए. ऐसे में न्यूट्रल गियर में कार पीछे की ओर लुढ़क गई और दीवार से टकरा गई.

बताया गया है कि दीवार कमजोर होने के कारण टूट गई जिसके चलते कार फ़र्स्ट फ्लोर से नीचे गिर गई. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है. लेकिन स्थानीय लोगों ने दीवार की क्वालिटी पर सवाल उठाए हैं.

ये भी पढ़ें - कार खरीदनी है तो इससे बेहतर वक्त नहीं, ओवर स्टॉक की वजह से लाखों बचेंगे लाखों!

सोसायटी के निवासी नितिन बंसल ने मीडिया संस्थान पुणे पल्स को बताया कि इमारत की दीवारें बहुत कमज़ोर हैं. सोसायटी नई होने के बावजूद भी ऐसी समस्याएं हो रही हैं. ऐसे में कभी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. नितिन बंसल का कहना है कि दीवार को कार का दबाव झेल लेना चाहिए था. लेकिन इसके बजाय वो आसानी से ढह गई.

ये गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई. पिछले साल महाराष्ट्र के संभाजीनगर में इसी तरह की एक घटना में एक महिला कार ड्राइवर की मौत हो गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो एक पहाड़ी पर कार में बैठे हुए अपनी रील बनवा रही थी. तभी गलती से उससे रिवर्स गियर लग गया. इससे कार खाई में जा गिरी थी. वीडियो बना रहा उसका मदद के लिए दौड़ा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

वीडियो: महाकुंभ: गंगा किनारे रेती पर लल्लनटॉप को मिला अनोखा सैलून, पत्रकार ने बनवाई दाढ़ी

Advertisement