The Lallantop

कुंभ जा रहे लोगों की गाड़ी बस से टकराई, 10 की मौत, 19 घायल

Prayagraj-Mirzapur highway पर ये हादसा हुआ है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल ले जाया गया है.

post-main-image
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से श्रद्धालु महाकुंभ स्नान करने के लिए जा रहे थे. (फ़ोटो - सोशल मीडिया)

महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे 10 श्रद्धालुओं की एक कार हादसे में मौत हो गई. वहीं, 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं. प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर ये हादसा 14-15 फ़रवरी की दरम्यानी रात क़रीब 12 बजे हुआ, जब बोलेरो कार की एक बस से टक्कर (Prayagraj Kumbh Accident) हो गई.

यमुनानगर के DCP विवेक चंद्र यादव ने बताया है कि मेजा थाना क्षेत्र में ये दुर्घटना हुई. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल ले जाया गया है. आगे की प्रक्रिया जारी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बोलेरो छत्तीसगढ़ के कोरबा ज़िले से महाकुंभ जा रही थी. वहीं, बस मध्य प्रदेश के राजगढ़ ज़िले से आ रही थी. बताया जा रहा है कि जान गंवाने वाले सभी लोग बोलेरो सवार ही हैं. वहीं, घायल हुए 19 लोग बस सवार बताए जा रहे हैं.

बता दें, महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ था और 26 फ़रवरी को ख़त्म होना है. इससे पहले भी महाकुंभ से जुड़ी कई दुर्घटनाओं की ख़बरें आई हैं. ऐसी ही एक दुर्घटना 11 फ़रवरी को सामने आई थी, जब माघी पूर्णिमा के स्नान से पहले संगम पर नाव पलट गई. इस दौरान नाव मे सवार से 10 श्रद्धालुओं में से दो लापता हो गए थे. जिसमें एक महिला भी शामिल थीं.

वहीं, 8 लोगों को गंभीर हालत में स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल के ICU में भर्ती कराया गया. नाव पर देहरादून और कर्नाटक के परिवार सवार थे. बताया गया कि ये लोग संगम पर स्नान के बाद वापस लौट रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ.

(ख़बर लगातार अपडेट हो रही है.)

वीडियो: प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रीगण ध्यान दें, फर्स्ट एसी का हाल देख दंग रह जाएंगे!