Mahakumbh में अपनी बातों और पर्सनल कहानियों को लेकर अलग पहचान बनाने वाले IIT Baba के नाम से मशहूर Abhay Singh का नया वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वह रोते हुए दिखाई दे रहे हैं.
"IIT वाले बाबा' की कहानी अब बंद होनी चाहिए", कुंभ में फूट-फूट क्यों रोए अभय सिंह
Prayagraj Mahakumbh 2025: वायरल वीडियो में 'IIT वाले बाबा' अपने परिवार के बारे में बात करते हैं. इसी दौरान वह भावुक हो जाते हैं और फूट-फूटकर रोने लगते हैं. इस बीच अपनी खूबसूरत आंखों को लेकर महाकुंभ में फेमस हुई माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा का भी एक वीडियो वायरल हुआ.

हिंदुस्तान की ख़बर के मुताबिक, वायरल वीडियो में वह अपने परिवार के बारे में बात करते हैं. इसी दौरान वह भावुक हो जाते हैं और फूट-फूटकर रोने लगते हैं. वायरल वीडियो में अभय कहते हैं,
"मुझे IIT Baba का टैग पसंद नहीं है. मुझे पॉपुलैरिटी नहीं चाहिए. IIT Baba की कहानी अब बंद होनी चाहिए. जिस माया को छोड़कर मैं आया हूं, लोग वही IIT मेरे नाम के साथ जोड़ रहे हैं. IIT तो छोड़ो, बाबा भी लगा दिया उसके साथ."
अभय आगे कहते हैं, “मैं कभी यह नहीं चाहता था. लोग पूछते रहते हैं IIT में मैंने क्या किया. मैं कभी लोगों को यह नहीं बताता था. मेरी दीदी लोगों से कहती थी कि यह IIT से है, लेकिन मैंने कभी इस दिखावे में विश्वास नहीं किया. मेरे अंदर वे गुण हैं जो IIT लेकर गया. अगर आज भी मेरे अंदर वे है तो लोगों को मेरे वो गुण देखने चाहिए। वे गुण ज़्यादा ज़रूरी हैं.”
हर जगह बात नहीं कर सकता...
अभय सिंह ने आगे कहते हैं,
फेमस होने से पहले भी मैं प्रयागराज में था. तब हम अपने किसी भी साथी के साथ कहीं भी सड़क पर बैठ जाते थे. सड़क किनारे चाय की दुकान पर बैठकर बातचीत करते थे. तब कोई मेरे ऊपर ध्यान नहीं देता था. मैं आराम से अपना काम करता था. लेकिन फेमस होने के बाद यह मुश्किल हो गया है. अब वह मेरे साथ पहले की तरह बात नहीं करेगा.
मोनालिसा का इंस्टाग्राम हैक!
अपनी खूबसूरत आंखों को लेकर महाकुंभ में फेमस हुई माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा का भी एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें वह बता रही है कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है. वह जल्द ही नया अकाउंट बनाएंगी. वीडियो में वह कहती हैं,
मैं प्रयागराज भी गई थी माला बेचने के लिए. वहां माला नहीं बिका और किसी ने मेरी इंस्टाग्राम आईडी भी हैक कर ली. आप लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया था. जिसने भी आईडी हैक की है उस तक यह संदेश जाए कि मेरी आईडी वापस कर दे.
मोनालिसा महाकुंभ में अचानक फेमस हुई थीं. इसके बाद कई यूट्यूबर्स और न्यूज़ चैनलों पर उनकी ख़बरें और इंटरव्यू चलने लगे. इन सबसे तंग आकर वायरल गर्ल मोनालिसा इंदौर स्थित अपने घर लौट गई हैं.
वीडियो: वॉर-2 के एक्शन सीक्वेंस में खर्च हो रहे इतने रुपये