The Lallantop

MP: रात को रहस्यमयी महिला घरों की घंटी बजाती है, जानवर देखकर भागते हैं, वीडियो देख लोग परेशान

Gwalior के राजा मंडी क्षेत्र में एक संदिग्ध महिला रात को घरों की डोर बेल बजाती है. इससे इलाके में दहशत फैल गई है. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
post-main-image
संदिग्ध महिला इलाके में डोर बेल बजाती नजर आई. (India Today)
author-image
सर्वेश पुरोहित

Madhya Pradesh: ग्वालियर के राजा मंडी क्षेत्र में रात को एक अजीब घटना हो रही है. एक संदिग्ध महिला को रात के समय घरों की डोर बेल यानी घंटी बजाते हुए देखा गया है. इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. महिला का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में साफ नहीं दिख पा रहा है, लेकिन उसकी हरकतों से इलाके के लोगों में भय है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े सर्वेश पुरोहित की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्वालियर के राजा मंडी क्षेत्र में सोना गार्डन के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में महिला की हरकत कैद हुई है. इसमें वो बिना किसी वजह के घरों की डोर बेल बजाती हुई नजर आ रही है. कैमरे में महिला के साथ-साथ आसपास के गोवंश और कुत्ते भी तेजी से भागते हुए दिख रहे हैं, जो इस घटना को और भी रहस्यमयी बना रहे हैं.

इस नजारे को देखकर इलाके में तरह-तरह की अफवाहें फैल रही हैं. यह महिला कौन हो सकती है और उसकी मंशा क्या है, इस बारे में कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि, किसी ने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी है, लेकिन इस घटना के वायरल होने के बाद ग्वालियर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने थाना प्रभारी को गश्त बढ़ाने और अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

कुछ लोगों ने शक जताया कि यह महिला नहीं, बल्कि एक पुरुष हो सकता है. उनका कहना है कि यह मामला इलाके में चोरी की घटनाओं का भी इशारा हो सकता है. क्योंकि इस इलाके में पहले भी गाड़ी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं.

लोगों का ये भी कहना है कि यहां पहले से छुट्टे सांडों की समस्या है. सांड आपस में लड़ते हैं और जान-माल के नुकसान का कारण बनते हैं. अब घरों की डोर बेल बजाने वाली संदिग्ध महिला ने इलाके के लोगों के बीच नई टेंशन पैदा कर दी है. कुछ साल पहले भी इस इलाके में ऐसी शिकायत मिली थी. तब कहा गया था कि कोई महिला घरों की डोर बेल बजाती है. हालांकि, तब उस महिला ने पुलिस से कहा था कि वो किसी का घर तलाश रही थी.

वीडियो: 'पांच महीने पहले प्लानिंग...', मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस में अब क्या पता चला?

Advertisement

Advertisement