दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या के दोषी एक पूर्व सैनिक को दो दशक की फरारी के बाद गिरफ्तार किया है. खबर के मुताबिक, अनिल कुमार तिवारी ने अपनी पत्नी की हत्या की थी. वो जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था. उसी दौरान वो परोल पर छूटा था. फिर ऐसा फरार हुआ कि 20 साल बाद पुलिस की पकड़ में आया.
परोल पर फरार हत्यारा 20 साल बाद मिला, खुद बताया इतना समय कैसे छिपा रहा
साल 2005 में दिल्ली हाई कोर्ट ने अनिल को दो हफ्ते के परोल पर रिहा किया था. लेकिन परोल की अवधि पूरी होने के बाद वो वापस जेल नहीं लौटा और फरार हो गया. तब से वह पुलिस की पकड़ से बचता रहा. इस दौरान उसने दूसरी शादी कर ली और उसके चार बच्चे भी हो गए.

अनिल भारतीय सेना के ऑर्डनेंस कोर में ड्राइवर था. इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक, मई 1989 में उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया कि उसने पत्नी को गला घोटकर मारा और फिर उसके शव को आग लगा दी. उसने मौत को आत्महत्या बताने की कोशिश की, लेकिन पुलिस जांच में गला घोटने की बात सामने आई. पुलिस ने सबूतों के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया और 1989 में अदालत ने अनिल को दोषी करार देते हुए उसे उम्रकैद की सजा सुनाई.
साल 2005 में दिल्ली हाई कोर्ट ने अनिल को दो हफ्ते के परोल पर रिहा किया था. लेकिन परोल की अवधि पूरी होने के बाद वो वापस जेल नहीं लौटा और फरार हो गया. तब से वह पुलिस की पकड़ से बचता रहा. रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान उसने दूसरी शादी कर ली और उसके चार बच्चे भी हो गए.
इसे भी पढ़ें - इंदौर के भाई-बहन ने मैट्रिमोनियल साइट के जरिये NRI से लूटे 2.68 करोड़, फिर मौज ही मौज!
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अनिल को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बनाई थी. DCP (क्राइम ब्रांच) आदित्य गौतम ने बताया कि अनिल के उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और फिर मध्य प्रदेश के सीधी के आसपास होने की जानकारी मिली थी. पुलिस ने ग्राउंड लेवल पर जांच की. इसके बाद बीती 12 अप्रैल को अनिल को उसके पैतृक गांव से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस पूछताछ के दौरान अनिल ने बताया कि वो लगातार एक जगह से दूसरी जगह भागता रहा. उसने कभी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया, केवल कैश में लेन-देन किया और अलग-अलग शहरों में ड्राइवर की नौकरी करता रहा ताकि कोई डिजिटल या वित्तीय सुराग न मिले. पुलिस अब उसे फिर से न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया में जुटी है.
वीडियो: सलमान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी, मैसेज में ये कहा