The Lallantop

‘भस्म कर दूंगा अगर आगे बढ़े..’साधु बनकर लूटते थे श्रद्धालु, उज्जैन में पुलिस ने पकड़ा पूरा गैंग!

Madhya Pradesh loot: ये गैंग लोगों को हाई वे पर रोक कर डराते, धमकाते और लूट पात करते थे. साधु का भेष धारण करके गाड़ी के सामने आकर खड़े हो जाते और ड्राइवर से कहते-'भस्म कर दूंगा अगर आगे बढे तो…'.

Advertisement
post-main-image
उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने मामले की पूरी जानकारी दी.
author-image
संदीप कुलश्रेष्ठ

मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने एक क्रिमिनल गैंग को हिरासत में लिया है. ये गैंग लोगों को हाई-वे पर रोक कर डराता, धमकाता और लूटपाट करता था. लेकिन एक अनोखे अंदाज़ में. अनोखा था बॉलीवुड स्टाइल में इनकी एंट्री. साधु का भेष धारण करके गाड़ी के सामने आकर खड़े हो जाते और ड्राइवर से कहते-'भस्म कर दूंगा अगर आगे बढ़े तो…'. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. पुलिस ने मामले में 7 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

साधु गैंग की पूरी कहानी

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक़, बीते दो दिनों में इस गैंग ने उज्जैन में दो वारदातों को अंजाम दिया. एक श्रद्धालु ने इस घटना का वीडियो बनाकर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि ये गैंग और भी जगहों पर एक्टिव रह चुका है. मसलन, घट्टिया और देवास में भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था. ये लोग अलग-अलग भेष धारण करते हैं. धार्मिक जगहों पर साधु का भेष धारण करते हैं. गाड़ी के सामने आकर, बोनट पर पैर रखकर गाड़ी रुकवाते हैं. डरा धमका कर श्रद्धालुओं को लूटते हैं. पहले बहकाते हैं फिर कैश और जेवर लेकर फरार हो जाते हैं. 

Advertisement
पुलिस ने क्या कहा?

घटना के मामले में उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने जानकारी दी. उन्होंने कहा,

आज सुबह करीब 10 बजे के आसपास शाजापुर में एक घटना रिपोर्ट की गई. इसी तरह की घटना साधु थाना में भी रिपोर्ट की गई थी. कार में श्रद्धालु जा रहे थे और उनकी गाड़ी रोककर उन्हें डराया गया. उनसे दान मांगने के बहाने उनके साथ लूटपाट की गई. 24 घंटे से हमारी सभी टीमें सक्रीय थीं. कंट्रोल रूम को भी सूचना दी गई. इसके बाद आधे घंटे के अंदर ही गाड़ी जब्त कर सातो आरोपियों को  गिरफ्तार किया गया. इन सभी को अभी रिमांड में लिया गया है और पूछताछ जारी है. फरियादी ने जो वीडियो बनाया था उससे हमे इन्हें पकड़ने में काफी सहायता मिली.

पुलिस ने इनके पास से दो सोने की अंगूठी, पांच हज़ार नगद और एक अर्टिगा कार जब्त कर लिया है. इसी साल 2025 में दिल्ली और हरियाणा में भी इस गैंग ने इसी तरह के वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने देवास, दिल्ली, हरियाणा, उज्जैन और शाजापुर में लूट की वारदातें क़ुबूल की हैं. पुलिस ने ये भी बताया कि ये सभी आरोपी दिल्ली, हरियाणा और मेरठ के रहने वाले हैं और सपेरा समुदाय से आते हैं. 

Advertisement

वीडियो: महाराष्ट्र के नांदेड़ में लिंगायत समुदाय के एक साधू की हत्या, तेलंगाना से आरोपी गिरफ्तार

Advertisement