The Lallantop

'मुसलमानों जैसा मत बनो,' जावेद अख्तर के बयान पर लकी अली ने उन्हें 'बदसूरत' बताया, सफाई भी दी

Lucky Ali On Javed Akhtar: 80 साल के जावेद अख्तर देश के कई मुद्दों पर हमेशा मुखर रहे हैं. अब एक और वायरल वीडियो को लेकर विवाद हो रहा है, जिसमें वे एक कार्यक्रम के दौरान ‘भारत में धार्मिक भावनाओं के बदलते पैमाने’ पर बात कर रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
जावेद अख्तर (बाएं) के एक बयान पर लकी अली (दाएं) ने कॉमेंट किया. (फोटो- इंडिया टुडे/X)

सिंगर लकी अली ने मशहूर शायर और गीतकार जावेद अख्तर के एक बयान की आलोचना करते हुए उन्हें 'बदसूरत' कह दिया है. उन्होंने ये भी कहा कि जावेद ‘ओरिजिनल’ नहीं हैं. जब सिंगर के इस बयान की आलोचना हुई, तो सिंगर ने आलोचकों को ‘राक्षस’ तक कह दिया (Lucky Ali On Javed Akhtar). बाद में उन्हें सफाई भी देनी पड़ी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पूरा विवाद जावेद अख्तर के एक वायरल वीडियो से जुड़ा है. दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ, वो जानेंगे. उससे पहले वीडियो में जावेद ने क्या कहा, वो जान लेते हैं.

Javed Akhtar ने क्या कहा था?

80 साल के जावेद अख्तर देश के कई मुद्दों पर हमेशा मुखर रहे हैं. जिस वायरल वीडियो को लेकर विवाद हो रहा है, उसमें वे एक कार्यक्रम के दौरान ‘भारत में धार्मिक भावनाओं के बदलते पैमाने’ पर बात कर रहे हैं. वे अपनी 1975 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ के मंदिर वाले सीन का उदाहरण देते हैं. इसमें भारत जैसे लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजाती और सहिष्णुता पर बात करते हुए जावेद अख्तर कहते हैं,

Advertisement

'शोले' में एक सीन था, जिसमें धर्मेंद्र, शिवजी की मूर्ति के पीछे छिप जाते हैं और वहीं से बोलते हैं. उस वक्त हेमा मालिनी को लगता है कि शिवजी उनसे बात कर रहे हैं. क्या आज वैसा सीन लिखना संभव है? नहीं. मैं ऐसा कोई सीन नहीं लिखूंगा… क्या 1975 में हिंदू नहीं थे? क्या कोई धार्मिक लोग नहीं थे? थे.

उसी कार्यक्रम के दौरान अपने विचारों को और विस्तार से बताते हुए कहा जावेद अख्तर ने कहा,

दरअसल, मैं रिकॉर्ड पर हूं. मैं इसे यूं ही नहीं कह रहा. आप जाइए (और देखिए). राजू हिरानी और मैं, हम पुणे में एक बड़े दर्शक वर्ग के सामने थे. और तब मैंने कहा था, ‘मुसलमानों की तरह मत बनो. उन्हें अपने जैसा बनाओ. तुम मुसलमानों की तरह बन रहे हो. ये एक त्रासदी है.’ कौन सी चीज हमें दूसरों से अलग बनाती है? हमारे यहां लोकतंत्र क्यों है? क्योंकि हम मानते हैं कि ये भी सच हो सकता है, वो भी. इस पर भी विश्वास किया जा सकता है, उस पर भी विश्वास किया जा सकता है.

Advertisement
जावेद की इस बात पर हुआ विवाद

जावेद के इसी बयान को लेकर विवाद हो गया है. दरअसल, X पर इरेना अकबर नाम की यूजर ने शनिवार, 18 अक्टूबर को जावेद अख्तर का यही वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा,

जावेद अख्तर हिंदुओं से कहते हैं- ‘मुसलमानों की तरह मत बनो. उन्हें अपने जैसा बनाओ. मुसलमानों की तरह मत बनो. ये एक त्रासदी है.’ पश्चिम बंगाल उर्दू अकादमी ने बुद्धिमान व्यक्ति का वेश धारण करने वाले इस बेशर्म कट्टरपंथी को दिया गया निमंत्रण वापस लेकर सही किया.

इसी पोस्ट पर सोमवार, 20 अक्टूबर को लकी अली ने कॉमेंट किया. वे बोले,

जावेद अख्तर की तरह मत बनो, (जो) कभी भी ओरिजिनल नहीं और बदसूरत…

javed akhtar
लकी अली ने जावेद अख्तर के बयान पर प्रतिक्रिया दी है.
लकी को देनी पड़ी सफाई

लकी अली के कॉमेंट के बाद X पर जावेद अख्तर के फैन्स ने उन्हें घेर लिया. जिसके बाद उन्हें सफाई देनी पड़ी. बुधवार, 22 अक्टूबर को लकी ने X के उसी थ्रेड पर लिखा,

मेरा मतलब यह था कि घमंड खराब चीज होती है… ये मेरी ओर से एक गलत कम्यूनिकेशन था... राक्षसों की भी भावनाएं हो सकती हैं, और अगर मैंने किसी के राक्षसपन को ठेस पहुंचाई है, तो मैं माफी मांगता हूं…

lucky ali
लकी अली की सफाई.

दरअसल, पश्चिम बंगाल सरकार के तहत आने वाली उर्दू एकेडमी के कार्यक्रम में जावेद अख्तर को बतौर चीफ गेस्ट बुलाया गया था. मुस्लिम संगठन ‘जमीयत उलेमा-ए-हिंद’ ने इसका विरोध किया था. बाद में उर्दू एकेडमी ने ये कार्यक्रम टाल दिया. कार्यक्रम होता तो 31 अगस्त से 3 सितंबर, 2025 तक कोलकाता में होता.

ये भी पढ़ें- जावेद अख्तर का इवेंट टलने पर भड़कीं शबनम हाशमी

लकी अली भी अपनी आस्था के बारे में खुलकर बात करते आए हैं. ये पहला मौका नहीं है जब वे विवाद में घिरे हों. 2023 में सिंगर के एक फेसबुक पोस्ट को लेकर भारी विवाद हुआ था. पोस्ट में उन्होंने लिखा था- ‘ब्राह्मण, ब्रह्मा से बना है जो कि अबराम से निकला है... और ये अब्राहम या इब्राहिम से बना है… ब्राह्मण इब्राहिम के वंशज हैं.’ हालांकि, उन्होंने बाद में ये पोस्ट डिलीट कर दी थी. और माफी मांगते हुए एक और पोस्ट किया था. लकी ने लिखा था,

मुझे अपने पिछले पोस्ट से हुए विवाद का एहसास हुआ. मेरा इरादा तनाव या आक्रोश पैदा करने की नहीं था और मुझे इसका खेद है. बल्कि मेरी मंशा हम सबको और करीब लाने की थी. लेकिन मुझे महसूस हुआ कि उस पोस्ट से वैसा नहीं हुआ जैसा सोचा था.

बताते चलें, लकी अली हिंदी सिनेमा के मशहूर दिवंगत कॉमेडियन एक्टर महमूद के बेटे हैं. उनका असली नाम मकसूद अली है. उनकी मां महलका लीजेंडरी एक्ट्रेस मीना कुमारी की बहन थीं. 1996 में 'सुनो' के साथ लकी के सिंगिंग करियर की शुरुआत हुई थी.

वीडियो: फेमस सिंगर लकी अली के निधन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो दोस्त ने सच बताया

Advertisement