The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • The cinema show lucky ali apology, deepika katrina in ashiqui 3 with kartik aryan, Jr NTR and Prabhas updates

'ब्राह्मण इब्राहिम के वंशज' वाली पोस्ट पर लकी अली ने मांगी माफ़ी

लकी अली ने कहा: "मेरी मंशा तनाव या आक्रोश पैदा करने की नहीं थी और मुझे इसका खेद है."

Advertisement
lucky-ali-apology
लकी अली की पोस्ट पर बहुत बवाल हुआ था
pic
अनुभव बाजपेयी
12 अप्रैल 2023 (Updated: 12 अप्रैल 2023, 03:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लकी अली ने माफ़ी क्यों मांगी? जूनियर NTR किस  बड़े डायरेक्टर के साथ काम करने वाले हैं? 'आशिकी 3' में कार्तिक आर्यन के अपोजिट कौन होगा? जानिए आज के सिनेमा शो में.

1) 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' के सीजन 2 की शूटिंग शुरू हो गई

'गेम ऑफ थ्रोन्स' के स्पिन ऑफ शो 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' के पहले सीजन को बढ़िया रिसेप्शन मिला था. अब इसके दूसरे सीजन की भी शूटिंग शुरू हो गई है. HOTD के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई.

2) लकी अली ने मांगी 'ब्राह्मण-इब्राहिम' वाली पोस्ट पर माफ़ी 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार को सिंगर लकी अली ने एक फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा था: "ब्राह्मण, ब्रह्मा से बना है जो कि अबराम से निकला है...और ये अब्राहम या इब्राहिम से बना है..ब्राह्मण इब्राहिम के वंशज हैं." हालांकि उन्होंने अब ये पोस्ट डिलीट कर दी है. अब इस पर उन्होंने माफ़ी मांगते हुए एक और पोस्ट की है.  उन्होंने लिखा: "मुझे अपने पिछले पोस्ट से हुए विवाद का एहसास हुआ. मेरी मंशा तनाव या आक्रोश पैदा करने की नहीं थी और मुझे इसका खेद है. बल्कि मेरी मंशा हम सबको और क़रीब लाने की थी. लेकिन मुझे महसूस हुआ कि उस पोस्ट से वैसा नहीं हुआ जैसा सोचा था."

3) जूनियर NTR के साथ फिल्म करने वाले हैं वेट्रीमारन?

आजकल वेट्रीमारन अपनी फिल्म  'विधुथलाई' के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी दौरान उन्होंने कहा है कि वो महेश बाबू, राम चरण और जूनियर NTR के साथ काम करना चाहते हैं. उन्होंने ये भी हिंट किया कि NTR से उनकी बातचीत चल रही है. संभव है, हम जल्द ही वेट्रीमारन की फिल्म में NTR को देखें.

4)  'सलार' के बाद फिर साथ आएंगे प्रभास और प्रशांत नील!

ऐसी अफवाह थी कि 'सलार' पूरी होने के बाद प्रभास और KGF डायरेक्टर प्रशांत नील एक और फिल्म करेंगे. अब इस पर प्रोड्यूसर दिल राजू ने मोहर लगा दी है. उनका कहना है कि दोनों एक बार फिर साथ आएंगे. ये तेलुगु सिनेमा में बनी बजट के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होगी.

5) अलाया एफ. की फिल्म 'यू-टर्न' 28 अप्रैल को होगी रिलीज

ऐक्ट्रेस अलाया एफ. की फिल्म 'यू-टर्न' की रिलीज डेट 28 अप्रैल होगी. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर स्ट्रीम होगी. इसकी जानकारी खुद ज़ी5 के इंस्टाग्राम हैंडल से दी गई.

6)"फिल्मी किड्स के खून में कला है": रवीना टंडन

खबर है रवीना टंडन की बेटी राशा बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. ऐसे में उनसे नेपोटिज्म पर चलने वाली बहस के बारे में पूछा गया. उनका कहना था: "जाहिर-सी बात है, हमारे बच्चे वही सीखेंगे, जो वो देखेंगे. अगर उनके खून में कला है, प्रतिभा है; तो मैं उनसे नहीं कह सकती कि सॉरी, आप अपने सपने पूरे नहीं कर सकते. आपको नासा वैज्ञानिक बनना पड़ेगा."

7) दीपिका या कटरीना होंगी कार्तिक आर्यन की हीरोइन?

कार्तिक आर्यन 'आशिकी 3' में काम करने वाले हैं. इसी साल दिसंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है. पर अभी तक कार्तिक के अपोजिट फ़ीमेल लीड पर सस्पेंस बना हुआ है. ईटाइम्स के मुताबिक कई नामों को लेकर चर्चा चल रही है. पर दीपिका और कटरीना में से ही कोई 'आशिकी 3' में काम करेगा. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान ने कहा, मूवी नहीं चली तो क्या होगा

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement

Advertisement

()