हाल ही में Aryan Khan ने Bads of Bollywood नाम की सीरीज़ से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया. पब्लिक को शो पसंद आया. उसके बाद से ही ये चर्चा चल रही है कि आर्यन अब क्या करने वाले हैं. कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स ये इशारा कर रही हैं कि आर्यन एक सुपरहीरो फिल्म डायरेक्ट करने वाले हैं. वो सुपरहीरो है राज कॉमिक्स का ‘सुपर कमांडो ध्रुव’.
'बैड्स...' के बाद देसी सुपरहीरो 'सुपर कमांडो ध्रुव' पर फिल्म बनाने जा रहे हैं आर्यन खान?
इस सुपरहीरो फिल्म में भी आर्यन उसी एक्टर के साथ काम करने वाले हैं, जिनके साथ 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' बनाई थी!
.webp?width=360)

दरअसल, रेडिट के एक चर्चित बॉलीवुड हैंडल ने बताया कि आर्यन, कॉमिक पब्लिशर राज कॉमिक्स के कोलैब करने वाले हैं. दोनों के बीच डील पक्की हो गई है. इस फिल्म में वो एक बार फिर लक्ष्य लालवानी को कास्ट किया है. खबरें हैं कि जनवरी 2026 में इसका टीज़र रिलीज किया जाए सकता है. हालांकि अब तक इस बारे में किसी ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राज कॉमिक्स के क्रिएटर मनोज गुप्ता ने कन्फर्म किया की उन्होंने कई फिल्मों की डील साइन की है. मगर उन्होंने आर्यन के इससे जुड़े होने के मसले पर बात करने से इन्कार कर दिया. उन्होंने कहा,
“हम ‘नागराज’ और ‘सुपर कमांडो ध्रुव’ के लिए तीन-फिल्म की डील के आखिरी स्टेज पर हैं. 2026 के अंत तक इनकी शूटिंग शुरु होने की उम्मीद है. हालांकि, मैं किसी भी एक्टर, डायरेक्टर या स्टूडियो की हिस्सेदारी की पुष्टि नहीं कर सकता.”
सुपर कमांडो ध्रुव, राज कॉमिक्स का एक मश्हूर कैरेक्टर है, जिसे अनुपम सिन्हा ने क्रिएट किया है. ये पहली बार साल 1987 में आई कॉमिक ‘प्रतिशोध की ज्वाला’ में नज़र आया था. इससे पहले फिल्ममेकर अनुराग कश्यप भी ऐसे कॉन्सेप्ट एक्सप्लोर कर चुके हैं. साल 2012 में फिल्म ‘बॉम्बे वेल्वेट’ पूरी होने के बाद अनुराग राज कॉमिक्स के फेमस कैरेक्टर ‘डोगा’ पर फिल्म बनाने वाले थे. इस रोल के लिए एक्टर कुणाल कपूर को कास्ट किया गया था. हालांकि वो फिल्म कभी मटीरियलाइज़ नहीं हो पाई.
बहरहाल, अब तक आर्यन के इस प्रोजेक्ट से जुड़ने पर कोई ओफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आया है. अगर वो इस फिल्म को डायरेक्ट करते हैं, तो ये इंडियन कॉमिक्स के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है.
ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं श्रुति ने की है
वीडियो: म्याऊं: आर्यन खान की 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में मेड के सीन से क्यों चौक गए दर्शक?