The Lallantop

'सारे कागज फिर भी बाइक जब्त, फोन के बदले घूस मांग रहे', BJP विधायक ने लखनऊ पुलिस को घेर लिया

Lucknow के BJP विधायक Yogesh Shukla ने आरोप लगाया कि थाने में तैनात दो पुलिसकर्मी अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनमें एक सब-इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी और एक कांस्टेबल शामिल है. पुलिस विभाग ने तुरंत जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement
post-main-image
BJP विधायक योगेश शुक्ला (फोटो: इंस्टाग्राम/योगेश शुक्ला)

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के एक थाने में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर रिश्वत मांगने और लोगों को डराने-धमकाने का आरोप लगाया. सिटी पुलिस ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है और इस मामले से जुड़े दो पुलिसकर्मियों को उनके पद से हटा दिया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, विधायक योगेश शुक्ला (65) ने बताया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र बख्शी का तालाब (BKT) के दो लोग उनकी मदद लेने के लिए पहुंचे थे. एक व्यक्ति का दावा था कि उसका चोरी हुआ मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर लिया है, लेकिन उसे वापस नहीं किया जा रहा है. उसने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे मोबाइल वापस देने के लिए 2,000 रुपये की रिश्वत मांगी. जबकि बाद में उसे धमकाकर कहा गया कि मोबाइल मिला ही नहीं. 

जबकि दूसरे व्यक्ति ने शिकायत की कि पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल गलत आधार पर जब्त कर ली है. उसने आरोप लगाया कि सभी दस्तावेज़ सही होने के बावजूद उसका चालान काट दिया गया और बाइक जब्त कर ली गई. उसने यह भी दावा किया कि मुकदमे की रिपोर्ट सात दिन तक अदालत को नहीं भेजी गई, जिससे वह थाने और अदालत के चक्कर काटता रहा.

Advertisement

विधायक ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में स्पष्टीकरण के लिए महिगावां पुलिस स्टेशन से फोन पर संपर्क किया था. लेकिन जब समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो उनके पास वहां जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा. उन्होंने आरोप लगाया कि वहां तैनात दो पुलिसकर्मी अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनमें एक सब-इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी और एक कांस्टेबल. 

ये भी पढ़ें: भ्रष्टाचार की जांच में लगे अफसर रिश्वत लेते पकड़े गए, 2 करोड़ मांगे, 46 लाख लेते हुए अरेस्ट

विधायक योगेश शुक्ला ने आगे कहा कि पुलिस को इन आरोपों को लेकर कार्रवाई करनी चाहिए. लखनऊ के सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) अमोल मुरकुट ने कहा कि आरोपों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि BKT के ACP ज्ञानेंद्र सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. शिकायत में नामित दोनों पुलिसकर्मियों को थाने से हटाकर रिजर्व पुलिस लाइन में अटैच कर दिया गया.

Advertisement

वीडियो: वाराणसी में विधायक के बेटे ने घर के सामने बना दी दीवार, जमीन कब्जा करने का आरोप

Advertisement