The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pune ACB arrested EOW officer caught red handed taking bribe

भ्रष्टाचार की जांच में लगे अफसर रिश्वत लेते पकड़े गए, 2 करोड़ मांगे, 46 लाख लेते हुए अरेस्ट

महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में तैनात सब इंस्पेक्टर ने 2 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी. EOW बड़े आर्थिक अपराधों की जांच करती है. यह सरकारी फंड के हेराफेरी के मामलों को भी देखती है. सब इंस्पेक्टर भी ऐसे ही एक मामले की जांच कर रहे थे.

Advertisement
Pune ACB arrested EOW officer caught red handed taking bribe
रिश्वत लेने की सांकेतिक तस्वीर. (Photo: ITG/File)
pic
सचिन कुमार पांडे
3 नवंबर 2025 (Published: 11:30 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पुणे में धोखाधड़ी के मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ही 46.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गए. अधिकारी ने एक वकील से 2 करोड़ रुपये की रिश्वत की डिमांड की थी. यह भी कहा था कि इसमें से एक करोड़ सीनियर अधिकारी के लिए हैं. रविवार, 2 नवंबर को महाराष्ट्र के एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आरोपी अधिकारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.

ACB ने बयान जारी करके बताया कि आरोपी अधिकारी का नाम प्रमोद रवींद्र चिंतामणि है. वह महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में सब इंस्पेक्टर हैं. मालूम हो कि EOW एक सरकारी जांच एजेंसी होती है, जो बड़े आर्थिक अपराधों की जांच करती है. कई राज्यों में यह CID (Crime Investigation Department) के तौर पर काम करती है.

बैंक बैलेंस जानने के बाद बढ़ाई रकम

टाइम्स ऑफ इंडिया ने ACB के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि पुणे के बानेर के रहने वाले एक शख्स और उसके पिता को 3 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. प्रमोद चिंतामणि इस केस के जांच अधिकारी थे. उन्होंने कथित तौर पर शख्स को जमानत दिलाने के लिए उसके वकील से 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगी. इसके बाद जब प्रमोद को पता चला कि शख्स का बैंक बैलेंस काफी ज्यादा है तो उन्होंने कथित तौर पर रिश्वत की रकम बढ़ाकर 2 करोड़ रुपये कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक प्रमोद ने यह भी कहा कि इसमें से 1 करोड़ रुपये उसके सीनियर अधिकारी के लिए हैं.

यह भी पढ़ें- 'अनंत सिंह ने पहले दुलारचंद को मारी गोली, फिर थार से रौंदा... ', मोकामा मर्डर केस की FIR सामने आई

ACB ने बिछाया जाल

ACB के अधिकारी ने TOI को बताया कि शख्स के वकील ने 27 अक्टूबर को पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराई. वकील ने बताया था कि प्रमोद ने 50 लाख रुपये तुरंत मांगे थे और बाकी की रकम बाद में देने को कहा था. शिकायत मिलने पर ACB ने आरोपी अधिकारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. रविवार को वकील को 1.5 लाख रुपये और 45 लाख रुपये के नकली नोट देकर पुणे के पेठ इलाके में भेजा गया. यहां पर प्रमोद चिंतामणि को रंगे हाथों 46.5 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया. ACB के अधिकारी के मुताबिक उसके पास से दो स्मार्टफोन भी बरामद किए गए. ACB ने आरोपी अधिकारी के घर की भी तलाशी ली.

वीडियो: सुप्रीम कोर्ट ने TTE को 37 साल बाद रिश्वतखोरी के आरोप से किया मुक्त, जान जाने के बाद नौकरी बहाल!

Advertisement

Advertisement

()