The Lallantop

दीवार तोड़ बैंक में घुसे, इलेक्ट्रानिक कटर से काटे लॉकर; करोड़ों की चोरी को बदमाशों ने ऐसे दिया अंजाम

Lucknow Bank Heist: लगभग 42 लॉकर काटे गए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बैंक के अंदर ना तो कोई अलार्म था, ना ही कोई सिक्योरिटी गार्ड. इसी का फ़ायदा उठाकर बदमाश बैंक के अंदर घुसे थे.

Advertisement
post-main-image
बैंक से करोड़ों रुपये के सामान चुरा लिये गए. (फ़ोटो - आजतक/लखनऊ पुलिस)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बैंक से करोड़ों रुपये के सामान चोरी हो गए. बताया गया कि 4 चोर बैंक परिसर से सटे खाली प्लॉट की दीवारों को तोड़कर बैंक में घुसे थे. उन्होंने लगभग 42 लॉकर काट लिये और गहने समेत कई अन्य क़ीमती सामान चोरी कर लिये (Lucknow Bank Theft Case). पुलिस के मुताबिक़, बैंक में कोई अलार्म या सिक्योरिटी गार्ड नहीं था और चोरों ने इसी का फ़ायदा उठाया है. अब एक आरापी को मुठभेड़ के बाद गिरफ़्तार किया गया है.

Advertisement

लखनऊ पुलिस और इस घटना के एक आरोपी अरविंद कुमार की लखनऊ के आउटर रिंग रोड पर मुठभेड़ हो गई. अरविंद बिहार का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. चोरी की ये घटना चिनहट थाना क्षेत्र के मठहरी में स्थित इंडियन ओवरसीज़ बैंक के ब्रांच की है. बैंक के मैनेजर संदीप सिंह ने बताया कि बैंक के बगल में एक प्लॉट है. वहीं से घुसकर इन चोरों ने बैंक में सेंध लगाई है.

कितना सामान चोरी हुआ, इसका ठीक-ठीक पता नहीं चल पाया है. लेकिन बैंक के सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि ये करोड़ों रुपये के हो सकते हैं. लगभग 42 लॉकर काटे गए हैं. इंडिया टुडे की ख़बर के मुताबिक़, घटना 22 दिसंबर की दोपहर को तब सामने आई, जब स्थानीय लोगों ने टूटी हुई दीवार देखी. उन लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. 22 दिसंबर को हुई घटना की जानकारी देते हुए लखनऊ पुलिस की तरफ़ से भी वीडियो जारी किया गया. सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर शेयर किए गए वीडियो में लखनऊ (पूर्व) के DCP शशांक सिंह ने बताया,

Advertisement

घटना की ख़बर मिलते ही पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे. पुलिस अधिकारी, फ़ॉरेंसिक टीम और डॉग स्कॉट की टीमें घटनास्थल पर जांच के लिए जुटी हुई हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि चार लोगों ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बैंक के अंदर ना तो कोई अलार्म था, ना ही कोई सिक्योरिटी गार्ड. इसी का फ़ायदा उठाकर वो लोग बैंक के अंदर घुसे और लॉकर काटकर सामान निकाल लिया है.

DCP शशांक सिंह का कहना है कि बैंक के दूसरे वॉर्ड में लगभग 12 लाख रुपये कैश रखा था. वो फिलहाल सुरक्षित है. 6 टीमें घटना की जांच में लगी हुई हैं. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि बैंक में लगे 4 CCTV फ़ुटेज खंगाले गए हैं. इनमें एक बदमाश बैंक के बाहर पहरेदारी करता, वहीं 3 अन्य बैंक के अंदर घुसते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें - सबसे सेफ बैंक को लूटने वाला शख्स

Advertisement

वहीं, एक वीडियो में कई लोग लॉकर को खोलने के लिए इलेक्ट्रिक कटर का इस्तेमाल करते भी दिखे. आजतक की ख़बर के मुताबिक़, 23 दिसंबर की सुबह कई लोग बैंक के बाहर खड़े दिखे, जिनके लॉकरों में सामान रखे हुए थे. साथ ही, पुलिस अधिकारी बैंक के अंदर घटना की जांच करते भी दिखे.

पुलिस ने बताया है कि जांच जारी है. सबूत इक्ट्ठा किया जा रहा है.

लॉकर चोरी होने पर कितना मुआवजा

बताते चलें, बैंक के लॉकर से सामान की चोरी होने पर बैंक आपको मुआवजा देता है. आग/चोरी/डकैती जैसी घटना पर बैंक आपके सालाना किराए की सौ गुना के बराबर की राशि का भुगतान करेगा. मसलन, अगर आपके लॉकर का किराया 2000 रुपये है, तो बैंक आपको 2,00,000 रुपये का भुगतान करेगा. भले ही लॉकर में कितनी भी राशि रखी गई हो.

वीडियो: कानपुर पुलिस ने शव से जेवरात चुराए, फिर चोरी की कार चलाते हुए पकड़े गए

Advertisement