The Lallantop

पूर्व CJI गवई पर जूता फेंकने वाले वकील के साथ मारपीट, एक वकील ने चप्पल से मारा

6 अक्टूबर को वकील राकेश किशोर ने तत्कालीन CJI बीआर गवई पर जूता फेंका था.

Advertisement
post-main-image
किशोर ने बताया कि उन्हें कोई चोट नहीं आई है. (फोटो- X)

सुप्रीम कोर्ट में पूर्व चीफ जस्टिस बीआर गवई पर जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर पर एक वकील ने चप्पल से हमला कर दिया. ये घटना मंगलवार, 9 दिसंबर को दिल्ली के करकड़ूमा कोर्ट में हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अभी तक ये साफ नहीं है कि वकील पर हमला किस वजह से किया गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में किशोर ने घटना का जिक्र करते हुए कहा

“एक 35 या 40 साल के वकील ने मेरे ऊपर चप्पल से हमला किया. फिर हम वहां से चले गए. वो हमें भारत के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने की सजा दे रहे हैं. मैं दलित हूं और इसी वजह से उन पर जूता फेंका गया. फिर हमने भी ‘सनातनी’ नारे लगाए.”

Advertisement

किशोर ने बताया कि उन्हें कोई चोट नहीं आई है. और जब पूछा गया कि क्या पुलिस में शिकायत की है, तो वो बोले, “ये सब परिवार के अंदर की बात है.” उन्होंने आगे कहा

“हमने कोई शिकायत नहीं की. वकीलों के खिलाफ शिकायत करने से क्या फायदा? सब तो अपने भाई हैं. बस परिवार के अंदर का छोटा-मोटा मामला है.”

CJI पर जूता फेंका

6 अक्टूबर को CJI गवई जस्टिस चंद्रन के साथ सुनवाई कर रहे थे. तभी गवई की बेंच की ओर वकील राकेश किशोर ने जूता फेंक दिया. वकील को घटना के बाद कुछ देर के लिए हिरासत में लिया गया था, लेकिन उसी दिन शाम को रिहा कर दिया गया. क्योंकि CJI ने खुद रजिस्ट्रार जनरल को निर्देश दिया कि कोई केस दर्ज न किया जाए.

Advertisement

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक खजुराहो में भगवान विष्णु की 7 फीट की मूर्ति का सिर काट दिया गया था, उसे वापस जोड़ने के केस की सुनवाई में CJI गवई की बेंच कर रही थी. सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा था कि "जिनको दुख है वो भगवान से ही पूछ लें". ये बात वकील किशोर को भाई नहीं. और उन्होंने तत्कालीन CJI पर हमला करने की कोशिश की.

 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: CJI बीआर गवई को गाली देने वाले बुरा फंस गए, हमलावर राकेश किशोर पर केस दर्ज

Advertisement