The Lallantop

एक्ट्रेस लक्ष्मी मेनन पर IT प्रोफेशनल को अगवा करने का आरोप, HC ने गिरफ्तारी पर रोक लगाई

Lakshmi Menon को तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस मिल चुका है. मेनन कथित तौर पर किडनैपरों की कार में सवार थीं. लक्ष्मी और कुछ अन्य लोगों का कार रोककर बहस करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
post-main-image
कोच्चि किडनैप केस में आरोपी तमिल एक्टर लक्ष्मी मेनन. (instagram.com/lakshmimenon967)
author-image
शिबीमोल केजी

तमिल एक्ट्रेस लक्ष्मी मेनन को किडनैप और हमले के मामले में बड़ी राहत मिली है. मेनन एक IT प्रोफेशनल को किडनैप और उन पर हमला करने के केस में आरोपी हैं. गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने केरल हाई कोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल पिटिशन दाखिल की है. अदालत ने फिलहाल उन्हें 17 सितंबर तक गिरफ्तारी से राहत दी है.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, लक्ष्मी मेनन की याचिका जस्टिस बेचू कुरियन थॉमस की बेंच के सामने आई. कोर्ट ने मेनन को गिरफ्तारी से राहत दे दी. मामले की अगली सुनवाई भी 17 सितंबर को ही होगी.

घटना रविवार, 24 अगस्त की रात कोच्चि में बनर्जी रोड पर मौजूद एक बार में हुई. इंडिया टुडे से जुड़ीं शिबीमोल केजी की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा दावा किया जा रहा है कि लक्ष्मी मेनन किडनैपरों की कार में सवार थीं. लक्ष्मी और कुछ अन्य लोगों का कार रोककर बहस करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

नॉर्थ पुलिस ने IT प्रोफेशनल के कथित अपहरण और उन पर हमले के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक एक्ट्रेस का दोस्त है. बार में झगड़ा हुआ और इसके बाद आरोपियों ने नॉर्थ ब्रिज के पास कार रोककर अपनी कार से लौट रहे युवा आईटी प्रोफेशनल को रोक लिया. आरोप है कि किडनैपर्स आईटी प्रोफेशनल को एक कार में बैठाकर पारावुर इलाके में ले गए और उसकी पिटाई की.

हालांकि, लक्ष्मी मेनन ने हाई कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में सभी आरोपों को झूठा और बदनीयती से प्रेरित बताया है. उनका कहना है कि इस शिकायत का मकसद केवल उनकी इमेज को खराब करना है. मेनन ने दावा किया कि उन्होंने कोई आपराधिक काम नहीं किया है.

कौन हैं लक्ष्मी मेनन?

Advertisement

लक्ष्मी मेनन का जन्म कोच्चि में एक मलयाली परिवार में हुआ. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2011 में डायरेक्टर विनयन की फिल्म 'रघुविन्ते स्वंतम रसिया' से की थी. उन्होंने मलयाली फिल्मों में भी काम किया है. लेकिन उन्हें असली पहचान तमिल सिनेमा में 'सुंदरपंडियन' और 'कुमकी' जैसी फिल्मों से मिली. साल 2012 में इन दोनों फिल्मों के लिए उन्हें तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस से भी सम्मानित किया गया.

वीडियो: 'बाहुबली-द एपिक' का ट्रेलर देख कर जनता बोली '1000 करोड़ की कमाई तय'

Advertisement