The Lallantop

'मेरी कॉमेडी के लिए हैबिटैट जिम्मेदार नहीं... ', स्टूडियो में तोड़फोड़ पर कुणाल कामरा क्या बोले हैं?

कॉमेडियन Kunal Kamra ने जिस स्टूडियो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री Eknath Shinde के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, उसमें तोड़फोड़ की गई. अब कामरा ने तोड़फोड़ करने वालों और राजनेताओं को खुलकर जवाब दिया है.

Advertisement
post-main-image
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने तोड़फोड़ करने वालों को जवाब दिया.

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी को लेकर मचे हुए बवाल के बीच अब कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा द हैबिटैट स्टूडियो में की गई तोड़फोड़ की निंदा की है. कामरा ने कहा कि एंटरटेनमेंट वेन्यू केवल एक प्लेटफॉर्म है और इसलिए द हैबिटैट का इस बात से कोई लेना-देना नहीं है कि उन्होंने वहां क्या बोला था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कुणाल कामरा ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर ये बातें शेयर की हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा,

किसी कॉमेडियन के शब्दों के लिए वेन्यू पर हमला करना उतना ही मूर्खतापूर्ण है जितना कि टमाटर से लदे ट्रक को पलट देना, क्योंकि आपको परोसा गया बटर चिकन पसंद नहीं आया.

Advertisement

कुणाल कामरा ने उन नेताओं को भी कड़ी नसीहत दी है जिन्होंने उन्हें 'सबक सिखाने' की धमकी दी थी. उन्होंने कहा कि भारत में अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार सभी को है. यह सिर्फ पावरफुल और अमीर लोगों की चापलूसी के लिए नहीं होना चाहिए. उन्होंने यह भी साफ किया कि हमारे नेताओं और पॉलिटिकल सिस्टम का मजाक उड़ाना कानून के खिलाफ नहीं है. कामरा ने आगे कहा कि वो इस मामले में पुलिस और कोर्ट के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं.

हालांकि, उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कानून उन लोगों के खिलाफ इस्तेमाल किया जाएगा जिन्होंने मजाक से आहत होने पर तोड़फोड़ करना ठीक समझा? उन्होंने बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि क्या BMC के उन लोगों के खिलाफ भी कानून काम करेगा, जो बिना किसी पूर्व सूचना के द हैबिटैट पहुंच गए और हथौड़ों से उस जगह को तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि वे शायद अगला प्रोग्राम एलफिंस्टन ब्रिज या मुंबई में किसी और जगह करेंगे, जिसे तुरंत ध्वस्त करने की जरूरत है. कुणाल कामरा ने साफ कहा कि वे माफी नहीं मांगेंगे.

बता दें कि ये विवाद तब शुरू हुआ जब 23 मार्च को शिंदे गुट की शिवसेना ने खार में मौजूद स्टूडियो द हैबिटैट में तोड़फोड़ की. यह स्टूडियो वही था जहां कामरा ने एक शो किया था और इसका वीडियो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था. वीडियो में कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीति पर टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ गठबंधन पर कॉमेंट किया था. हालांकि, उन्होंने इस वीडियो में सीधे तौर पर शिंदे का नाम नहीं लिया.

Advertisement

इस घटना के बाद स्टूडियो के मालिक ने खुद को इस विवाद से अलग करते हुए कहा कि वे कलाकारों की टिप्पणियों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं. उन्होंने सुरक्षा कारणों से अपना काम बंद करने का फैसला किया. स्टूडियो ने यह भी कहा कि जब तक उन्हें सुरक्षित और अभिव्यक्ति के लिए सही माहौल नहीं मिलता, तब तक वे अपनी सेवाएं नहीं देंगे.

इस मामले में पुलिस ने शिवसेना के युवा सेना महासचिव राहुल कनाल को हिरासत में लिया और 19 नामजद सहित 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. वहीं, कुणाल कामरा के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: 'ग़द्दार नज़र वो आए...' एकनाथ शिंदे पर कुणाल कामरा के तंज पर मचा बवाल

Advertisement