The Lallantop

कुणाल कामरा पर अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान आया है

कुणाल कामरा ने रविवार, 23 मार्च के दिन अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया. ये वीडियो उनके एक हालिया स्टैंडअप कॉमिक का था. वीडियो के आखिरी हिस्से में उन्होंने कई गानों की पैरोडी बनाकर राजनेताओं पर तंज कसे. एक टिप्पणी महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर भी की गई थी. इसे लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में विवाद जारी है.

Advertisement
post-main-image
कुणाल कामरा विवाद में यूपी के CM योगी आदित्यनाथ का बयान. (तस्वीर - ANI+ इंडिया टुडे)

कॉमेडियन कुणाल कामरा के हालिया वीडियो से मचे विवाद में अब उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ का बयान भी सामने आया है. न्यूज एजेंसी ANI के पॉडकास्ट में बात करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी आपको किसी के लिए पर्सनल टिप्पणी करने की इजाजत नहीं देती. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पॉडकास्ट में यूपी के सीएम ने कहा,

“दुर्भाग्य है, कुछ लोगों ने देश का चीरहरण करने, विभाजन की खाई को और चौड़ा करने के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मान लिया है."

Advertisement

अपने इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने कुणाल कामरा के अलावा, कांग्रेस, जॉर्ज सोरोस, प्रवर्तन निदेशालय और INDIA गठबंधन पर बात की है. ANI का ये पूरा पॉडकास्ट बुधवार, 26 मार्च के दिन रिलीज होगा.

क्या है पूरा मामला?

कुणाल कामरा ने रविवार, 23 मार्च के दिन अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया. ये वीडियो उनके एक हालिया स्टैंडअप कॉमिक का था. वीडियो के आखिरी हिस्से में उन्होंने कई गानों की पैरोडी बनाकर राजनेताओं पर तंज कसे. एक टिप्पणी महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर भी की गई थी. इसे लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में विवाद जारी है.

वीडियो रिलीज होने के बाद शिंदे गुट के शिवसैनिक मुंबई के खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ करने पहुंचे थे. इसी जगह कुणाल के वीडियो की शूटिंग की गई थी. तोड़फोड़क के बाद पुलिस ने 12 शिवसेनिकों को गिरफ्तार किया था. बाद में सभी शिवसैनिकों को रिहा कर दिया गया.

Advertisement

इसे भी पढ़ें- 'एक्शन का रिएक्शन होता है, लेकिन मैं...' कुणाल कामरा के वीडियो पर बोले डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे

NDTV में छपी खबर के मुताबिक, मंगलवार, 25 मार्च को पुलिस ने कुणाल के घर नोटिस भेज उन्हें जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा. हालांकि उन्होंने पेश होने के लिए समय मांगा है. कुणाल ने स्पष्ट किया कि वह पुलिस जांच में सहयोग करेंगे. इससे पहले कुणाल ने मुंबई पुलिस को बताया था कि उन्हें अपने मजाक पर कोई पछतावा नहीं है और वह सिर्फ कोर्ट के आदेश पर ही माफी मांगेंगे.

वीडियो: बुराई की तो भगवान का अभिशाप लगेगा...'कन्नप्पा' एक्टर का बयान मेकर्स पर भारी पड़ गया!

Advertisement