The Lallantop

कोलकाता में बारिश रुकी, धूप खिली, मगर दुर्गा पूजा से पहले पूरा शहर हुआ अस्त-व्यस्त

Kolkata Rain Update: फुटपाथ और संकरी गलियां जहां अक्सर लोग दुर्गा पूजा की खरीदारी करने आते थे, वे जगहें अब बारिश के नालो में बदल गई हैं. भारी बारिश का असर सिर्फ बाजारों तक ही सीमित नहीं है. शहर भर में लगभग तैयार दुर्गा पूजा पंडालों को भी काफी नुकसान पहुंचने की खबर है.

Advertisement
post-main-image
दुर्गा पूजा के पंडालों में भरा पानी. (फोटो- PTI)

भारी बारिश ने बीते दिनों राजधानी कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में जमकर कोहराम मचाया. लेकिन बुधवार 24 सितंबर को हालात कुछ बेहतर दिखे. कोलकाता में धूप खिली है. रातभर बारिश भी नहीं हुई. कई जगहों पर पानी भी कम हुआ. लेकिन कुछ जगहों पर अब भी जलभराव है. राज्य के स्कूल और कॉलेज 25 सितंबर तक बंद रखने का आदेश है. वहीं, मौसम विभाग ने राज्य में कल तक मध्यम से हल्की बारिश की चेतावनी दी है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, IMD का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में दूसरा दबाव क्षेत्र बन रहा है. 26 सितंबर के बाद यह धीरे-धीरे आंध्र-ओडिशा तट की ओर बढ़ेगा. लेकिन इस दौरान तटीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

दुर्गा पूजा की तैयारियों में खलल

बता दें कि पश्चिम बंगाल के सबसे प्रसिद्ध त्योहार दुर्गा पूजा में अब सिर्फ पांच दिन बचे हैं. अचानक और भारी बारिश ने त्योहार की तैयारियों में खलल डाल दिया है. पूरा शहर अब तक अस्त-व्यस्त पड़ा है. अब तक उभर नहीं पाया है. शहर के ज्यादातर हिस्से जिनमें बाजार शामिल हैं, जलमग्न हो गए. 

Advertisement
Kolkata
सड़कों पर चलाई पड़ी नाव. (फोटो- PTI)
बाजारों पर असर

फुटपाथ और संकरी गलियां जहां अक्सर लोग दुर्गा पूजा की खरीदारी करने आते थे, वे जगहें अब बारिश के नालो में बदल गई हैं. भारी बारिश का असर सिर्फ बाजारों तक ही सीमित नहीं है. शहर भर में लगभग तैयार दुर्गा पूजा पंडालों को भी काफी नुकसान पहुंचने की खबर है. बेहाला, उल्टाडांगा, दमदम और साल्ट लेक में पानी से भरे पंडालों और मूर्तियों को आनन-फानन में तिरपाल से ढकने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इसने पूजा आयोजकों में चिंता बढ़ गई.

पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ ठप

मूसलाधार बारिश की वजह से पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी काफी हद तक प्रभावित हुआ है. कई इलाकों में जलभराव की वजह से बस और ऑटो सर्विस लगभग रुक-सी गई हैं. मेट्रो सर्विस में भी देरी हुई है. सीमित विकल्पों के कारण भारी भीड़भाड़ हो गई. ऑफिस जाने वाले लोग घुटनों तक पानी में घुसकर ऑटो या शेयर्ड कैब पकड़ने की कोशिश करते देखे गए.

kolkata
पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी हुआ प्रभावित. (फोटो- PTI)

वहीं ऐप-बेस्ड कैब सर्विस भी नदारद दिखीं. जो उपलब्ध भी थीं, उनके किराए पांच से छह गुना तक ज्यादा थे. कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर 150 रुपये की आम सवारी के लिए 800-1,000 रुपये चुकाने पर अपनी निराशा व्यक्त की.

Advertisement

वीडियो: कोलकाता में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म The Bengal Files के ट्रेलर लॉन्च पर बवाल

Advertisement