The Lallantop

आरजी कर अस्पताल तोड़फोड़ केस में पुलिस की चार्जशीट-'लेफ्ट नेताओं ने साजिश रची, भीड़ को उकसाया'

RG Kar Hospital में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के विरोध में काफी विरोध प्रदर्शन हुए थे. 14 अगस्त, 2024 की रात को गुस्साई भीड़ ने आरजी कर अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की थी.

Advertisement
post-main-image
ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के खिलाफ आरजी कर अस्पताल में प्रदर्शन हुआ था. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)

कोलकाता पुलिस ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है. इसमें पुलिस ने लेफ्ट नेताओं पर साजिश रचने और गुस्साई भीड़ को उकसाने के आरोप लगाए हैं. यह चार्जशीट सियालदह कोर्ट में दाखिल की गई, जिसमें कुल 54 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इनमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) यानी CPIM की नेता मीनाक्षी मुखर्जी और अन्य वाम मोर्चा (लेफ्ट फ्रंट) नेताओं के नाम शामिल हैं.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े राजेश साहा की रिपोर्ट के मुताबिक, मजिस्ट्रेट ने चार्जशीट का संज्ञान लिया है. सोमवार, 25 अगस्त को चार्जशीट के आधार पर CPIM की केंद्रीय समिति की सदस्य मीनाक्षी मुखर्जी और अन्य आरोपियों को तलब किया गया, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में पेश होकर सरेंडर कर दिया.

यह मामला 9 अगस्त, 2024 से जुड़ा है, जब आरजी कर अस्पताल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या कर दी गई थी. इसके विरोध में काफी विरोध प्रदर्शन हुए थे. 14 अगस्त, 2024 की रात को गुस्साई भीड़ ने आरजी कर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड के ग्राउंड फ्लोर पर जमकर तोड़फोड़ की. इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी और अधिकारी घायल हो गए थे.

Advertisement

कोलकाता पुलिस ने इस मामले में पांच अलग-अलग केस दर्ज किए और विशेष जांच दल (SIT) गठित कर जांच शुरू की. जांच के दौरान सैकड़ों लोगों से पूछताछ की गई, कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और टावर डंपिंग तकनीक का सहारा लिया गया. पुलिस को कई ऑडियो क्लिप भी हाथ लगे हैं.

जांच में मीनाक्षी मुखर्जी समेत कई वाम मोर्चा नेताओं को कोलकाता पुलिस ने तलब किया और उनसे पूछताछ की. सूत्रों का दावा है कि जांच से पता चला है कि वाम मोर्चा नेताओं सहित कुछ लोगों ने कोलकाता में एक अन्य CPIM नेता के घर में बैठकर साजिश रची. आरोप है कि इन नेताओं ने 9 अगस्त को हुई दर्दनाक घटना के बाद सड़क पर मौजूद गुस्साई भीड़ को जानबूझकर भड़काया और तोड़फोड़ की योजना बनाई.

वीडियो: कोलकाता रेप केस की चार्जशीट में क्या पता चला? पंखे को होल से रिकॉर्डिंग पर क्या राज खुला?

Advertisement

Advertisement