The Lallantop

'रेप का आरोप तो लव बाइट कैसे', मोनोजीत के वकील ने पीड़िता पर उठाए सवाल

Kolkata Rape Case मामले में मुख्य आरोपी के वकील ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पीड़िता पर कई तरह के आरोप लगाए हैं.

Advertisement
post-main-image
आरोपी मनोजीत और उसका वकील. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
author-image
राजेश साहा

साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज गैंग रेप (Kolkata Gang Rape Case) केस के मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा के वकील ने बड़ा दावा किया है. वकील राजू गांगुली ने कहा है कि मोनोजीत मिश्रा की गर्दन पर 'लव बाइट' के निशान थे (Manojit Mishra Love Bites). उन्होंने सवाल उठाया है कि अगर ये रेप का मामला है, तो आरोपी के गर्दन पर ये निशान कहां से आए.

Advertisement

इसके अलावा भी आरोपी के वकील ने कई सवाल उठाए हैं. राजू गांगुली ने कहा है,

हमने कोर्ट के जरिए अभियोजन पक्ष से पूछा है कि क्या पीड़िता का मोबाइल फोन जब्त किया गया था. अगर हां, तो क्या उसे फोरेंसिक के लिए भेजा गया है? क्या पुलिस ने पीड़िता के कॉल डिटेल की जांच की है? इन बातों पर इस केस के कई पहलू निर्भर हैं. अब तक इस मामले को केवल एक आंख से देखा जा रहा है, अब कृपया दोनों आंखें खोलकर देखें, फिर सब कुछ साबित हो जाएगा. अगर आप FIR देखें, तो ये स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि यह एक साजिश थी, उसे फंसाया गया है. इसे समझने के लिए आपको वकील होने की आवश्यकता नहीं है.

Advertisement

वकील ने आगे कहा,

अभियोजन पक्ष ने आपको बताया है कि मुख्य आरोपी के शरीर पर खरोंच के निशान पाए गए थे. क्या उन्होंने आपको बताया कि मोनोजीत मिश्रा के शरीर पर लव बाइट के निशान भी पाए गए थे? अगर बलात्कार हुआ है, तो आरोपी के शरीर पर कभी भी लव बाइट के निशान नहीं होंगे. मैं अपने मुवक्किल से मिलने और उसकी जांच करने के बाद आपसे ये कह रहा हूं.

वीडियो बनाने के भी आरोप लगे हैं

मामले में मोनोजीत मिश्रा के साथ-साथ प्रोमित मुखर्जी, जैद अहमद और कॉलेज गार्ड की गिरफ्तारी हुई है. आरोप है कि मोनोजीत ने कॉलेज के गार्ड रूम में छात्रा के साथ बलात्कार किया, जबकि अन्य दो आरोपियों लड़की को ब्लैकमेल करने के लिए वीडियो शूट किया. मोनोजीत के वकील ने इस बारे में कहा है,

Advertisement

क्या आप में से किसी ने टॉर्चर का वीडियो देखा है? मैं पूरी जिम्मेदारी से दावा कर रहा हूं कि ये टॉर्चर का वीडियो नहीं था. अगर वो दोषी पाया जाता है तो उसे सजा मिलनी चाहिए, लेकिन अगर वो निर्दोष साबित होता है तो मीडिया को ये भी दिखाना चाहिए कि उसके खिलाफ जो कुछ दिखाया गया, वो सही नहीं था. कथित घटना रात 10:30 बजे हुई. उसने अगले दिन शाम 4:45 बजे शिकायत दर्ज कराई, फिर उसकी मेडिकल जांच हुई.

ये भी पढ़ें: कभी रेप, कभी छात्रा की ड्रेस फाड़ी, वीडियो तक बनाए...कोलकाता रेप के आरोपी की हिस्ट्री खुल गई

पीड़िता को जबरदस्ती घसीटा

वकील राजू गांगुली ने रेप पीड़िता पर सवाल उठाते हुए कहा है,

मेरा मुवक्किल अकेला नहीं था. पीड़िता भी उसके साथ थी. आप बताइए, वो उस समय तक वहां क्या कर रही थी? अगर उसे बंधक बनाया गया था, तो क्या उसने अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी? वो कॉलेज से बाहर आने के तुरंत बाद अपने पिता के साथ पुलिस स्टेशन क्यों नहीं गई? उसने अगले दिन का इंतजार क्यों किया?

मामले की अब तक की जांच में पुलिस से जुड़े सूत्रों ने ये बताया है कि पीड़िता को मोनोजीत के दोनों साथी जबरदस्ती घसीटते हुए गार्ड रूम तक लेकर गए थे. पुलिस का कहना है कि उन्होंने इस मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज देखे हैं. एक फुटेज में आरोपियों को पीड़िता को घसीटकर गार्ड रूम तक ले जाते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो: 'विक्टिम को इनहेलर इसलिए दिया गया ताकि...', कोलकाता रेप केस में अब क्या पता चला?

Advertisement