The Lallantop

BJP ने 'सोनिया गांधी' को चुनाव में उतारा, मुन्नार के इस चुनाव की पूरे देश में चर्चा क्यों होने लगी?

Kerala के Munnar में पंचायत चुनाव के लिए BJP ने ‘Sonia Gandhi’ के नाम से एक उम्मीदवार मैदान में उतारा है. दिलचस्प बात यह है कि इनका भी कांग्रेस से कनेक्शन रहा है.

Advertisement
post-main-image
बीजेपी कैंडिडेट सोनिया गांधी (34) (फोटो: Pexel/सोशल मीडिया)
author-image
सुशीम मुकुल

सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) केरल के मुन्नार से पंचायत चुनाव लड़ रही हैं. बीजेपी ने उन्हें मैदान में उतारा है और सामने हैं कांग्रेस के एक उम्मीदवार. सुनने में अजीब लग सकता है. पढ़कर हंसी भी आ सकती है. लेकिन सच्चाई यही है. कंफ्यूज मत होइए. यहां बात कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी की नहीं हो रही है, बल्कि नल्लथन्नी कल्लार की रहने वाली सोनिया गांधी की हो रही है. दिलचस्प बात यह है कि इनका भी कांग्रेस से कनेक्शन रहा है. फिर रास्ते कांग्रेस से अलग हो गए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल के मुन्नार में बीजेपी ने स्थानीय पंचायत के नल्लथन्नी वार्ड से ‘सोनिया गांधी’ (34) को अपना उम्मीदवार बनाया है. सोनिया का जन्म कांग्रेस नेता स्वर्गीय दुरे राज के घर हुआ था. उन्होंने अपनी बेटी का नाम तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष (सोनिया गांधी) के नाम पर रखा. कई सालों तक, इडुक्की की पहाड़ियों में यह नाम बस चर्चा का विषय बना रहा. लेकिन अब उनके रास्ते कांग्रेस से अलग हो गए हैं.

सोनिया की शादी ने उनके लिए चीजें बदल दीं. रिपोर्ट के मुताबिक, सोनिया के पति सुभाष, बीजेपी के पंचायत महासचिव हैं और उन्होंने ओल्ड मुन्नार मुलक्कड़ से पहले उपचुनाव भी लड़ा था. वक्त के साथ-साथ, सोनिया भी बीजेपी में शामिल हो गईं और नाम की विरासत को त्यागकर राजनीति में शामिल हो गईं.

Advertisement

अब, जब वे अपनी पहली बड़ी चुनावी जंग में उतर रही हैं, तो स्थानीय लोगों में जाहिर तौर पर उत्सुकता है. उनकी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की मंजुला रमेश और माकपा की वलारमती हैं. इसलिए मुन्नार में, कांग्रेस के एक सीनियर नेता के नाम पर बीजेपी उम्मीदवार, कांग्रेस के ही एक उम्मीदवार से मुकाबला कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी के खिलाफ याचिका, पूछा- साल 1983 में मिली नागरिकता तो 1980 में कैसे बनीं वोटर?

केरल पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव 9 और 11 दिसंबर को दो चरणों में होने हैं. राज्य की 941 ग्राम पंचायतों, 152 ब्लॉक पंचायतों, 14 जिला पंचायतों, 87 नगर पालिकाओं और छह निगमों में यह चुनाव होंगे. 13 दिसंबर को मतगणना होगी.

Advertisement

सोनिया गांधी का नाम बीजेपी के लिए मददगार साबित होगा या मतदाताओं को भ्रमित करेगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा. लेकिन एक बात तो साफ है कि यह पंचायत चुनाव मुन्नार को एक ऐसी कहानी दे रहा है जिसे वह शायद ही कभी भूल पाए.

वीडियो: 'रेलवे ने छात्रों से RSS का गीत गवाया...', केरल CM पिनाराई विजयन भड़के, स्कूल क्या बोला?

Advertisement