The Lallantop

‘राहुल गांधी पागल है, उसका नट ढीला है’, हिमंता बिस्वा सरमा के बयान पर बवाल तय है

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा बिहार के बरारी विधानसभा क्षेत्र में JDU प्रत्याशी विजय सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने राहुल गांधी को लेकर ये बात कही.

Advertisement
post-main-image
सरमा ने दावा किया कि बिहार की जनता इस बार घुसपैठ और भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है, और एनडीए ही एकमात्र विकल्प है. (फोटो- PTI/इंडिया टुडे)

बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने 6 नवंबर को राहुल गांधी और विपक्ष पर जमकर तंज कसा. लेकिन इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को लेकर ऐसी बात कही जिस पर बवाल हो सकता है. रैली को संबोधित करने के बाद सीएम सरमा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सीधे-सीधे 'पागल' करार दिया. और कहा कि राहुल का 'नट ढीला' हो गया है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हिमंता सरमा कटिहार के बरारी विधानसभा क्षेत्र में JDU प्रत्याशी विजय सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में पहुंचे थे. उनसे जब ये सवाल पूछा गया कि किसकी सरकार बनेगी, तो वो बोले,

“मुझे लगता है कि बिहार में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की सुनामी है. बड़े मार्जिन से बीजेपी, JDU के नेतृत्व वाली NDA की सरकार बनेगी.”

Advertisement
हाइड्रोजन बम के सवाल पर एटम बम!

इसके बाद पत्रकारों ने राहुल गांधी के 'हाइड्रोजन बम' को लेकर सवाल कर लिया. जवाब में सीएम सरमा ने कहा,

“राहुल गांधी एक पागल है. नहीं तो आर्मी पर कोई सवाल उठाता है क्या? देश के 10 पर्सेंट लोग सेना में हैं. जो लोग देश के लिए शहीद हुए, देश के लिए जान देने के लिए तैयार रहते हैं, उनके खिलाफ पाकिस्तानी ऐसी बात बोल सकते हैं. ये तो राहुल गांधी बोल सकते हैं.”

उन्होंने राहुल के उस बयान पर निशाना साधा जिसमें कांग्रेस नेता ने भारतीय सेना पर सवाल उठाए थे. सीएम सरमा ने आगे कहा,

Advertisement

“मेरी दृष्टि से राहुल गांधी का नट ढीला हो गया है. वो पागल हो चुके हैं.”

सरमा ने दावा किया कि बिहार की जनता इस बार घुसपैठ और भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है, और एनडीए ही एकमात्र विकल्प है.

असम के मुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला. आरजेडी नेता के नौकरी देने के वादे पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा,

“जब तेजस्वी डिप्टी सीएम थे, तब उन्होंने कुछ नहीं किया. सिर्फ बिहार को घुसपैठिए दिए. अब चुनाव आया तो नौकरी का लॉलीपॉप थमा रहे हैं.”

सरमा ने कहा कि तेजस्वी की सरकार में बेरोजगारी बढ़ी, अपराध चरम पर था और विकास ठप पड़ा था.

वीडियो: चुनाव यात्रा: मुजफ्फरपुर के इस गांव की महिलाएं किसको वोट देंगी? नीतीश, तेजस्वी या प्रशांत किशोर?

Advertisement