The Lallantop

नदी में गिर गई थी गाड़ी, किरेन रिजिजू और उनके काफिले ने रुककर दो युवकों की बचाई जान

Kiren Rijiju की टीम ने पुलिसवाले और एंबुलेंस को रेस्क्यू के लिए बुलाया. जब तक रेस्क्यू के लिए टीमें नहीं आईं तब तक रिजिजू वहीं खड़े रहे हैं. इसके बाद समय रहते दोनों युवकों को नदी से सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement
post-main-image
द्रास जा रहे थे केंद्रीय मंत्री रिजिजू इसी दौरान रास्ते में दो लोग बीच नदी में फंसे हुए दिखे. (वीडियो ग्रैब)

बीच नदी में फंसे दो लोगों की किस्मत उस वक्त चमक गई, जब उन्हें बचाने के लिए खुद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू पहुंचे. पीड़ितों की गाड़ी किसी कारण से नदी में गिर गई थी. दोनों किसी तरह गाड़ी के ऊपर चढ़कर मदद मांग रहे थे. तभी वहां से केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का काफिला गुजर रहा था. लोगों को फंसे देख रिजिजू रुके और उनकी टीम ने दोनों की जान बचाई. 

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. किरेन रिजिजू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने बताया कि उनका काफिला लेह-लद्दाख के द्रास जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. द्रास पहुंचने से पहले हमारे काफिले के ठीक आगे एक गाड़ी नदी में गिर गई. गनीमत रही कि हम समय पर पहुंच गए और दोनों लोग बच गए.

वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच नदी में एक कार पलटी हुई है. दो लोग उस पर खड़े होकर मदद की गुहार लगा रहे हैं. एक मदद के लिए किसी को फोन लगा रहा है. दूसरा अपना हाथ पकड़े कर खुद का संतुलन बनाते हुए दिख रहा है. इसी दौरान वहां से गुजर रहे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और उनका काफिला रुकता है. 

Advertisement

रिजिजू उनसे पूछते हैं कि आखिर वह कैसे गिरे? क्या गाड़ी का ब्रेक फेल हुआ? हाथ में चोट तो नहीं लगी? इसके बाद  रिजिजू नदी की तरफ जाने के लिए नीचे उतरने की कोशिश करते हैं. लेकिन उनकी टीम उन्हें रोक लेती है.

इसके बाद रिजिजू की टीम ने दोनों को बचाने के लिए पुलिसवालों और एंबुलेंस को बुलाया. जब तक रेस्क्यू के लिए टीमें नहीं आई तब तक रिजिजू वहीं खड़े रहे. इसके बाद समय रहते दोनों को नदी से सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

किरेन रिजिजू सोमवार 25 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में मिले शानदार स्वागत और अनुभव भी साझा किया. उन्होंने गांदरबल और करगिल के जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया. उन्होंने अपने गाइड, मोहम्मद सिदिक मीर को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि राज्य में विकास हो रहा है.

वीडियो: CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कानून मंत्री किरेन रिजूजू की किस बात पर कहा था- मेरे विचार उनसे अलग हैं

Advertisement