The Lallantop

'अभी पाकिस्तान से युद्ध की जरूरत नहीं... ' कर्नाटक के CM की इस बात पर BJP नेता भड़क गए

BJP का कहना है कि Karnataka CM Siddaramaiah के युद्ध पर दिए बयान को Pakistan के मीडिया में काफी कवरेज मिल रही है. इसी बात पर BJP नेताओं ने उन्हें निशाने पर लिया है. आखिर सिद्धारमैया ने ऐसा क्या कहा, जो BJP उन्हें 'पाकिस्तान रत्न' बता रही है? आइए जानते हैं.

Advertisement
post-main-image
BJP के निशाने पर आए कर्नाटक CM सिद्धारमैया. (X)

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Karnataka CM Siddaramaiah) के एक बयान को पाकिस्तानी मीडिया में काफी तवज्जो मिल रही है. उन्होंने कथित तौर पर 'पाकिस्तान के साथ युद्ध के पक्ष में नहीं' होने से जुड़ा एक बयान दिया था. इस टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और BJP लीडर आर अशोक ने तो CM सिद्धारमैया को 'पाकिस्तान रत्न' से ही नवाज दिया.

Advertisement

सिद्धारमैया को 'पाकिस्तान रत्न' कहने के पीछे BJP नेताओं ने पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स का हवाला दिया है. NDTV की खबर के मुताबिक, चौतरफा आलोचना के बाद सिद्धारमैया ने सफाई दी है. सिद्धारमैया ने कहा कि उन्होंने 'कभी नहीं कहा कि हमें युद्ध नहीं करना चाहिए.'

Advertisement

दरअसल, 26 अप्रैल को एक एक्स पोस्ट में सिद्धारमैया ने कहा,

आतंकवादी हमलों के संबंध में पाकिस्तान से युद्ध का एलान करने की जरूरत अभी नहीं आई है. कश्मीर रीजन में सुरक्षा उपायों को कड़ा करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए. हम युद्ध के पक्ष में नहीं हैं, हमें ऐसा माहौल बनाने की जरूरत है जहां लोग शांति से रह सकें. केंद्र सरकार को कश्मीर में शांति सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बढ़ानी चाहिए.

उनके इस बयान पर रिएक्ट करते हुए BJP नेता आर आशोक ने कहा,

Advertisement

'पाकिस्तान रत्न' मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, आप अपने बचकाने, बेतुके बयानों से रातोंरात पाकिस्तान में वर्ल्ड फेमस हो गए हैं. आपको बधाई. अगर आप कभी दोबारा पाकिस्तान जाएंगे तो आपको शाही मेहमाननवाजी की गारंटी दी जाएगी. यह कोई हैरत की बात नहीं है कि पाकिस्तान सरकार आपको पाकिस्तान के लिए वकालत करने वाले एक महान शांति दूत के रूप में अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'निशान-ए-पाकिस्तान' से सम्मानित करे.

आर अशोक ने आगे कहा कि जब देश बहुत संवेदनशील स्थिति का सामना कर रहा हो, सीमा पर युद्ध का खतरा मंडरा रहा हो, तो आप किसी दुश्मन देश की कठपुतली की तरह काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप जैसे लोगों का सार्वजनिक जीवन में होना हमारे देश की सबसे बड़ी त्रासदी है.

इसके अलावा BJP कर्नाटक के स्टेट प्रेसिडेंट विजयेंद्र येदियुरप्पा ने एक्स पर लिखा,

सीमा पार से वज़ीर-ए-आला सिद्धारमैया को बहुत-बहुत बधाई! पाकिस्तानी मीडिया सिद्धारमैया की बहुत प्रशंसा कर रहा है और पाकिस्तान के साथ युद्ध के खिलाफ उनकी टिप्पणियों के लिए भाजपा और अन्य लोगों से मिल रही आलोचना से निराश है!

हालांकि, अब सिद्धारमैया ने सफाई दी है. उन्होंने कहा,

भारत बुद्ध, बसवन्ना, गांधी, अंबेडकर की भूमि है. यहां आतंकवाद या अशांति के लिए कोई जगह नहीं है. कल मैंने कहा था कि अगर जरूरी हुआ तो मैं युद्ध के लिए तैयार हूं. लेकिन भाजपा यह झूठ फैला रही है कि मैंने आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध से इनकार कर दिया है. वे मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं और एक ऐसा विचार व्यक्त कर रहे हैं जो मेरा नहीं है, और कह रहे हैं कि मैंने कहा था कि युद्ध नहीं होना चाहिए. यह गलत है, मैं इसके लिए जिम्मेदार नहीं हूं.

CM सिद्धारमैया ने कहा कि अगर भारत को उकसाया गया, फिर चाहे वो पाकिस्तान हो या कोई और देश, हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि भारत किसी भी स्तर पर युद्ध लड़ने के लिए हमेशा तैयार है. हम जानते हैं कि जरूरत पड़ने पर युद्ध करके अपनी संप्रभुता की रक्षा कैसे की जाए.

सिद्धारमैया ने आगे कहा, 'पाकिस्तान एक बीमार देश है जो आज आर्थिक रूप से दिवालिया हो चुका है. उसके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है, इसलिए दुनिया में एक शक्तिशाली देश के रूप में उभर रहे भारत को बुद्धिमानी और सावधानी से कदम उठाने की जरूरत है. इस संदर्भ में दुनिया के सभी देश पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की निंदा करते हुए भारत के साथ खड़े हैं. भारत को इस घटनाक्रम का लाभ उठाना चाहिए और पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए ताकि वह फिर कभी ऐसी हरकतें न कर सके.'

वीडियो: Pahalgam Attack पर Jaipur में मस्जिद के बाहर प्रदर्शन, BJP MLA ने क्या किया?

Advertisement