The Lallantop

'कोड़े मारूंगा, चप्पल नहीं पहनूंगा जब तक... ' BJP के अन्नामलाई ने क्यों ले ली ऐसी 'भीष्म प्रतिज्ञा'?

Tamil Nadu BJP के प्रमुख K Annamalai ने Anna University में हुए कथित रेप को लेकर राज्य की DMK सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सबके सामने अपने जूते उतार दिए और कहा अब जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे, कब पहनेंगे ये भी बताया है. और भी कई प्रतिज्ञाएं अन्नामलाई ने ली हैं.

Advertisement
post-main-image
के. अन्नामलाई ने सबके सामने जूते उतारे और ले ली प्रतिज्ञा | फोटो: इंडिया टुडे

चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी में एक छात्रा के साथ कथित रेप की घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. तमिलनाडु BJP के प्रमुख के. अन्नामलाई ने इस मामले को लेकर राज्य की DMK सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान ही सबके सामने अपने जूते उतार दिए और कहा अब वो जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे, कब पहनेंगे ये भी उन्होंने बताया है. इस दौरान और भी कई प्रतिज्ञाएं अन्नामलाई ने ली हैं. आइए आगे जानते हैं उन्होंने ऐसा क्यों किया? 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
'चप्पल नहीं पहनूंगा, कोड़े मारूंगा… '

न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक BJP नेता अन्नामलाई ने गुरुवार, 26 दिसंबर को कोयंबटूर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा,

कल शुक्रवार, 27 दिसंबर को मैं अपने घर के सामने धरना दूंगा, जहां मैं खुद को छह बार कोड़े मारूंगा. मैं कल से 48 दिनों तक उपवास करूंगा और छह भुजाओं वाले भगवान मुरुगन का आवाहन करूंगा. कल हर बीजेपी नेता के घर के सामने धरना दिया जाएगा. कल से जब तक DMK की सरकार सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, मैं जूता-चप्पल नहीं पहनूंगा. इस सरकार का अंत होना ही चाहिए…

Advertisement

तमिलनाडु के BJP अध्यक्ष आगे बोले,

जब तक DMK सरकार को उखाड़ फेंका नहीं जाता, मैं नंगे पैर चलूंगा. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वो इस सब पर गौर करें… हमेशा की तरह, हम चुनाव जीतने के लिए पैसे नहीं देंगे. हम बिना पैसे बांटे चुनाव लड़ेंगे. जब तक DMK सरकार नहीं चली जाती, मैं चप्पल नहीं पहनूंगा…

के. अन्नामलाई ने अन्ना यूनिवर्सिटी में हुए कथित रेप के मामले में तमिलनाडु पुलिस पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस ने एफआईआर लीक की, जिससे पीड़ित छात्रा की पहचान जाहिर हो गई.

Advertisement

BJP राज्य चीफ ने आरोप लगाया कि अन्ना यूनिवर्सिटी में यौन उत्पीड़न का आरोपी ज्ञानशेखरन कई बार अपराध कर चुका है, लेकिन उसका नाम पुलिस की सूची में नहीं है. उनके मुताबिक ऐसा इसलिए है, क्योंकि ज्ञानशेखरन का DMK नेताओं से संबंध है. अन्नामलाई ने 37 साल के आरोपी ज्ञानशेखरन की DMK नेताओं के साथ कई तस्वीरें भी मीडिया को दिखाईं.

अन्ना यूनिवर्सिटी में क्या हुआ था?

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में स्थित अन्ना यूनिवर्सिटी के कैंपस में कथित रेप की घटना बुधवार, 23 दिसंबर की सुबह को हुई थी. आरोप है कि 19 साल की इंजीनियरिंग स्टूडेंट अपने एक दोस्त के साथ कैंपस के एक इलाके में बैठी थी. तभी आरोपी वहां पहुंचा और उसने छात्रा से रेप किया और उसके दोस्त के साथ मारपीट की. बताया जाता है कि पीड़ित स्टूडेंट ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने केस को हल्के में लिया और कोई कार्रवाई नहीं की.

हालांकि, जब मामला चर्चा में आया तो चेन्नई के कोट्टूरपुरम महिला थाने में शिकायत दर्ज की गई. और इसके बाद पुलिस ने आरोपी ज्ञानशेखरन को गिरफ्तार किया.

पुलिस के मुताबिक आरोपी ज्ञानशेखरन यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर फुटपाथ पर बिरयानी बेचता है. पुलिस ने आरोपी का क्राइम रिकॉर्ड चेक किया तो पता लगा कि ज्ञानशेखरन के खिलाफ 2011 में भी एक लड़की के साथ रेप करने का मामला दर्ज हुआ था. इसके अलावा उसके खिलाफ लूटपाट समेत 15 आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. मामले में आगे की जांच जारी है.

वीडियो: K अन्नामलाई ने पत्रकार से कह दी चुभने वाली बात! कांग्रेस ने अहंकारी बता दिया

Advertisement