भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर ऐसा बयान दिया जिस पर राज्यसभा में तूफान खड़ा हो गया. नड्डा ने खरगे के बारे में कहा कि वे पार्टी से इतने जुड़ गए हैं कि 'मेंटल बैलेंस' खो बैठे हैं. इस बयान पर विपक्ष ने सदन में हंगामा मचा दिया, जिसके बाद नड्डा को माफी मांगनी पड़ी.
'मल्लिकार्जुन खरगे ने मेंटल बैलेंस खोया', जेपी नड्डा की बात पर राज्यसभा में तूफान मच गया
Rajya Sabha में Operation Sindoor पर चर्चा के दौरान Mallikarjun Kharge ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उनके बयान के बाद BJP अध्यक्ष JP Nadda ने खरगे के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया, जिस पर हंगामा मच गया.

मंगलवार, 29 जुलाई को राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चल रही है. पूरा विवाद उस समय शुरू हुआ जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान खरगे ने सवाल उठाया कि तीन आतंकियों को मार गिराने के बाद बाकी कहां हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर नहीं पहुंचाया.
खरगे ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने हमले का राजनीतिकरण किया और विपक्ष को जानकारी नहीं दी. इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के सीजफायर के दावों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया ना आने पर भी आलोचना की.
मल्लिकार्जुन खरगे का बयान पूरा हुआ तो जेपी नड्डा ने बोलना शुरू किया. उन्होंने कहा,
"आप पार्टी से इतना जुड़ गए हैं कि देश का विषय गौण हो जाता है. और इसलिए आपकी तकलीफ में मेंटल बैलेंस खो कर उन शब्दों का प्रयोग और उस तरीके से... मैं अपने शब्द वापस लेता हूं."
नड्डा के बयान पर विपक्ष ने आपत्ति जताई. राज्यसभा में विपक्षी सांसदों का शोर-शराबा बढ़ गया. जब मामला ज्यादा तूल पकड़ने लगा तो जेपी नड्डा ने अपने शब्द वापस लिए.
इसके बाद नड्डा ने कहा,
“मानसिक संतुलन नहीं, भावावेश में. भावावेश में जो शब्द बोले हैं वो शब्द उनकी पार्टी और उनके व्यक्तित्व से मेल नहीं खाते हैं.”
वहीं मल्लिकार्जुन खरगे ने नड्डा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
“मैं इस सदन में दो-चार मंत्रियों का बहुत आदर करता हूं जिसमें नड्डा भी एक हैं. राजनाथ सिंह साहब ऐसे चंद मिनिस्टर हैं, जो मेंटल खोए बिना बात कर सकते हैं. और मुझे बोले रहे हैं मेंटल बैलेंस खो दिया. ये शर्म की बात है, माफी मांगनी चाहिए.”
खरगे की मांग पर नड्डा ने कहा कि आपकी भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं. हालांकि, नड्डा ने आगे कहा कि आप भावनाओं में इतना बह गए कि प्रधानमंत्री की गरिमा का भी ध्यान नहीं रख पाए.
वीडियो: संसद में आज: अमित शाह के सामने राहुल गांधी किसका भाषण सुन कुर्सी से उठ गए?