जीतन राम मांझी. (Jitan Ram Manjhi) केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष. पिछले कुछ दिनों से 'टॉक ऑफ दि टाउन' हैं. पहले झारखंड और अब दिल्ली में सीट बंटवारे में अनदेखी को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी. 21 जनवरी को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आई कि जीतन राम मांझी ने मोदी कैबिनेट छोड़ने की बात की है. हालांकि शाम होते-होते इस पर केंद्रीय मंत्री की सफाई आ गई. उन्होंने साफ किया कि मरते दम तक वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ नहीं छोड़ेंगे.
कैबिनेट छोड़ने की खबरों पर जीतन राम मांझी ने सफाई दी है, कहा, 'मरते दम तक नरेंद्र मोदी के साथ'
Narendra Modi कैबिनेट छोड़ने की खबरों पर केंद्रीय मंत्री Jitan Ram Manjhi ने सफाई दी है. इससे पहले उन्होंने झारखंड और दिल्ली में NDA की सीट बंटवारे में अनदेखी पर नाराजगी जाहिर की थी.

कैबिनेट छोड़ने की बात पर सफाई देते हुए जीतन राम मांझी ने एक्स पर लिखा,
कुछ वेब पोर्टल और समाचार चैनलों ने भ्रामक खबर प्रचारित किया कि जीतन राम मांझी कैबिनेट से इस्तीफा देंगे. जबकि मैंने मुंगेर की सभा में हो रही देरी को लेकर कहा था कि आप लोग लेट कर रहे हैं जिसके कारण मेरी फ्लाइट छूट जाएगी. और मुझे कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा. वैसे लोगों को मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मरते दम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ नहीं छोड़ूंगा.
21 जनवरी को जीतन राम मांझी बिहार के मुंगेर में भूइयां मुसहर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा,
झारखंड में हमको सीट नहीं मिली, ठीक है नहीं मांगी तो नहीं मिली. दिल्ली में भी सीट नहीं मिली. लेकिन, ये कोई न्याय है क्या? हमारा कोई अस्तित्व नहीं है. जब हमारे कार्यक्रमों में भीड़ आ रही है, वोटर हमें वोट देने को तैयार हैं तो फिर सीट क्यों नहीं मिली? हम फरियाना नहीं चाहते, लेकिन जो हमारा वजूद है उसके आधार पर सीट दो. इससे हमको कोई फायदा नहीं है. हम आपके(लोगों) फायदे के लिए कह रहे हैं. लगता है हमें कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा.
ये पहली बार नहीं है जब झारखंड और दिल्ली में एनडीए की सीट बंटवारे में अनदेखी पर मांझी का दर्द झलका था. 19 जनवरी को जहानाबाद की सभा में उन्होंने कहा कि दिल्ली और झारखंड विधानसभा चुनाव में औकात देखकर सीट दी गई. इन जगहों पर जीतन राम मांजी की औकात नहीं समझी गई. इसलिए उनकी पार्टी को सीट नहीं मिली. जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि बिहार विधानसभा में वो अपना औकात दिखाना चाहते हैं. अगर बिहार में भी उनकी पार्टी को हल्के में लिया गया, तो एनडीए गठबंधन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें - बिहार: शराबबंदी के बावजूद रात में शराब पीते हैं जीतन राम मांझी और पुलिस पकड़ती भी नहीं है!
बेटे ने सफाई दी हैजीतन राम मांजी के बयान के बाद उनके बेटे और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली और झारखंड चुनाव में उनकी पार्टी ने कोई सीट नहीं मांगी थी. संतोष सुमन ने आगे कहा कि एनडीए में उन्हें कम नहीं आंका जा रहा है.
वीडियो: जमघट: जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार और लालू यादव के बारे में कौन सा किस्सा सुनाया?