The Lallantop

ओवैसी को 'मोहल्ले का नेता' कहने वाले जावेद अख्तर जब उनसे फ्लाइट में मिल गए तो क्या हुआ?

जावेद अख्तर ने राज्यसभा में अपनी आखिरी स्पीच में ओवैसी का नाम लिए बिना कहा था, “एक साहब हैं जो अपनेआप को नेशनल लीडर मानते हैं. पर हकीकत यह है कि वो हिंदुस्तान के एक स्टेट आंध्रा के एक शहर हैदराबाद के एक मोहल्ले के लीडर हैं.”

Advertisement
post-main-image
बाई ओर सांसद असदुद्दीन ओवैसी वहीं दाई ओर बैठकी प्रोगाम के दौरान जावेद अख्तर. (तस्वीर : इंडिया टुडे)

हाल में मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर लल्लनटॉप के खास प्रोग्राम ‘बैठकी’ में शरीक हुए. इस दौरान उन्होंने AIMIM के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी से अपने संबंधों पर बात की. जावेद अख्तर ने उनसे जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए बताया कि एक बार वो और ओवैसी फ्लाइट में थे, इस दौरान दोनों के बीच घंटों बात हुई.

Advertisement

जावेद अख्तर ने बताया, 

“ओवैसी एक पढ़े लिखे और दिलचस्प आदमी हैं. लेकिन कुछ मामलों में उन्हें अपनी कॉन्स्टिट्यूएंसी (संसदीय क्षेत्र) संभालनी पड़ती है. इस कारण पर्दा, तीन तलाक, पर्सनल लॉ और हिजाब जैसे मुद्दों पर हमारी राय मरते दम तक एक नहीं हो सकती है. मैं भी उनसे बदलने की उम्मीद नहीं करता. बाकी मेरे बदलने का तो सवाल ही नहीं.”

Advertisement

इस बीच पार्लियामेंट में जावेद अख्तर की 15 मार्च, 2016 की एक स्पीच का जिक्र आया. इसमें ओवैसी का नाम लिए बिना उन्होंने जावेद ने कहा था,

“एक साहब हैं जो अपनेआप को नेशनल लीडर मानते हैं. पर हकीकत यह है कि वो हिंदुस्तान के एक स्टेट आंध्रा के एक शहर हैदराबाद के एक मोहल्ले के लीडर हैं.”

शो में अपनी इस पुरानी बात पर जावेद अख्तर ने जवाब देते हुए कहा, “मैंने क्या गलत कहा? जब भी वो अपने संसदीय क्षेत्र से बाहर चुनाव लड़ने जाते हैं तो उनकी जमानत जब्त हो जाती है. अपवाद के तौर पर एक दो कैंडिडेट जीत भी जाएं, लेकिन आखिरकार उनकी पार्टी कोई नेशनल पार्टी तो नहीं है.”

Advertisement

इसे भी पढ़ें - आसिम मुनीर के हाथ में चीनी मिसाइल की तस्वीर, ओवैसी बोले- 'इन नालायकों को... '

जावेद अख्तर ने अपनी ही स्पीच के उस हिस्से पर बात की, जिसमें उन्होने ‘भारत माता की जय’ न बोलने को लेकर ओवैसी पर कटाक्ष किया था. जावेद अख्तर ने समझाया, “वो उर्दू में 'मादर-ए-वतन' कहते हैं, जो 'मदरलैंड' का ही अनुवाद है. लेकिन अगर आप अपने वतन को मां कह दें तो इसमें क्या गलत हो गया? क्या आपका मजहब तबाह हो जाएगा?”

उन्होंने तर्क देते हुए कहा, “मां शब्द सर्वोच्च सम्मान का प्रतीक है. हम किसी भी सम्मानित महिला को 'अम्मा' कहते हैं. तो अगर हम अपने वतन को मां कहें, तो इसमें क्या बुराई है?”

हालांकि जावेद अख्तर ने ओवैसी की तारीफ भी की. उनसे मुलाकात के बारे में करते हुए जावेद अख्तर ने कहा, “उनका सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा है, कभी वो मुझे पिन करते कभी मैं करता.” बातचीत के दौरान जावेद अख्तर ने फ्लाइट में ओवैसी के नमाज पढ़ने को लेकर हुई बातचीत पर कहा, “मैंने सोचा, चलो थोड़ी देर चुप रहता हूं. ठीक है दुनिया में हर तरह के लोग हैं. लेकिन तमाम अहमतियों के बाद भी हमारे बीच कड़वाहट नहीं रही."

मशहूर शायर और गीतकार ने जोर देकर कहा कि उनके दोस्त एक्सट्रीम राइट से लेकर एक्सट्रीम लेफ्ट तक हैं, लेकिन वे उनके प्रति व्यक्तिगत कड़वाहट नहीं लाते.

वीडियो: सऊदी में ओवैसी ने मोदी और नवाज का जिक्र कर पाकिस्तान पर कसा तंज

Advertisement