जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में रोष है. इस बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में एक युवक ने इस हमले से जुड़ी एक फोटो पर आपत्तिजनक कमेंट कर दिया. पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम मोहम्मद ओसाफ खान है.
पहलगाम आतंकी हमले पर भड़काऊ पोस्ट, झारखंड और मध्य प्रदेश से दो युवक गिरफ्तार
Jammu Kashmir के Pahalgam में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर किए जा रहे आपत्तिजनक पोस्ट पर नजर रखी जा रही है. Madhya Pradesh के जबलपुर और Jharkhand के बोकारो से दो युवकों को इसके आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी ने आतंकी हमले से जुड़े शुभम द्विवेदी की फोटो पर एक आपत्तिजनक कमेंट किया. ओसाफ ने फोटो पर कमेंट में बेहद घटिया और आपत्तिजनक कमेंट लिखा, जिसे हम यहां बता नहीं सकते. ओसाफ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर ये भड़काऊ कमेंट किया था. उसका ये कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. जिसके बाद जबलपुर के सिंधी कैंप निवासी अभय श्रीवास्तव ने ओसाफ खान के खिलाफ जबलपुर के हनुमानताल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिला पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि आरोपी मोहम्मद ओसाफ खान को पहलगाम में पर्यटकों की नृशंस हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र और आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बयान में आगे बताया गया कि लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आरोपी को BNS की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया गया है.
झारखंड पुलिस ने 23 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के समर्थन में सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मोहम्मद नौशाद के रूप में हुई है. वह बोकारो जिले के बालीडीह का रहने वाला है.
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, उसने एक्स पर उर्दू में लिखा, शुक्रिया पाकिस्तान, शुक्रिया लश्कर-ए-तैयबा. अल्लाह तुम्हें खुश रखे, आमीन, आमीन. हमें खुशी होगी अगर RSS, बीजेपी, बजरंग दल और मीडिया को निशाना बनाया गया.
बोकारो के बालीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने आरोपी के गिरफ्तारी की पुष्टि की है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ BNS की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है. वहीं स्थानीय बीजेपी नेताओं ने आरोपी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है.
बोकारो शहर के DSP आलोक रंजन ने बताया,
हमें सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में शिकायत मिली है. और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
आलोक रंजन ने आगे बताया कि पुलिस उसके (मोहम्मद नौशाद) सभी सोशल मीडिया अकाउंट की जांच कर रही है. और आरोपी से जुड़ी सभी तरह की जानकारी जुटाई जा रही है.
वीडियो: पहलगाम आतंकी हमले के बीच इस कश्मीरी मुस्लिम ने बचाई 11 जानें