जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के गांदरबल में आतंकवादियों ने हमला कर 7 लोगों की हत्या कर दी थी. इस हमले का एक CCTV फुटेज भी सामने आया था. इसमें दो आतंकियों को बंदूकों के साथ देखा गया है. इस हमले के एक आरोपी के बारे में नई जानकारी सामने आई है. केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के सूत्रों ने संभावना जताई है कि ये आरोपी कुलगाम जिले से लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करता है. उसकी उम्र 25 साल है.
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हमला करने वाले आतंकी का पता चला, लश्कर-ए-तैयबा का लोकल आतंकी!
Gandebal Attack: स्थानीय लोगों को हमले का CCTV फुटेज दिखाया गया तो उन्होंने संकेत दिया कि वो स्थानीय निवासी हो सकता है. कश्मीर में भी पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि हमलावरों में से एक कुलगाम का स्थानीय आतंकवादी लग रहा था.

इंडियन एक्सप्रेस से जुड़े महेंद्र सिंह मनराल और बशारत मसूद ने इस मामले को रिपोर्ट किया है. सूत्रों के अनुसार, साल 2023 में ये व्यक्ति अपने घर से लापता हो गया था. स्थानीय लोगों को हमले का CCTV फुटेज दिखाया गया तो उन्होंने संकेत दिया कि वो वही स्थानीय निवासी हो सकता है. कश्मीर में भी पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि हमलावरों में से एक कुलगाम का स्थानीय आतंकवादी लग रहा था.
ये भी पढ़ें: गांदरबल आतंकी हमले की CCTV फुटेज आई सामने, बंदूकों के साथ दिखे आतंकी, और क्या पता चला?
एक वरिष्ठ अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि सहयोगी एजेंसियों के साथ CCTV फुटेज शेयर किया गया. उन्होंने भी कहा कि दो हमलावरों में से एक दक्षिण कश्मीर का स्थानीय आतंकवादी लग रहा है. सूत्रों ने बताया कि जुलाई 2023 में लापता होने के बाद वो व्यक्ति ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ में शामिल हो गया. पुलिस का कहना है कि ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’, लश्कर-ए-तैयबा का एक ‘शैडो ग्रुप’ है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसके पास कला स्नातक की डिग्री है. और वो आतंकवादी बनने से पहले ट्रक चलाता था. सूत्रों ने ये भी कहा कि उसके परिवार का किसी भी आतंकवादी से संबंध होने का कोई पिछला रिकॉर्ड नहीं है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस उसके परिवार के संपर्क में है. परिवार को उसके वर्तमान ठिकाने के बारे में जानकारी नहीं है. एक सूत्र ने कहा कि उसके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है. और सुराग पाने के लिए उसके कुछ सहयोगियों से पूछताछ कर रहे हैं.
20 अक्टूबर को एक निर्माणाधीन सुरंग पर आतंकियों ने हमला किया था. इस हमले में 6 मजदूरों और 1 स्थानीय डॉक्टर की मौत हो गई थी.
वीडियो: तारीख: सेक्स स्कैंडल में कैसे फंसे कश्मीर के महाराजा? लंदन में रची गई साजिश